क्राइम वॉच

एसडीओपी रश्मीत कौर चावला के निर्देश पर किसान के आत्महत्या मामले मे पटवारी गिरफ्तार

Share this

संतोष ठाकुर/ तखतपुर । राजाकापा के छोटे किसान छोटू कैवर्त ने पटवारी के द्वारा ऋण पुस्तिका नही बनाये जाने को लेकर डूमर पेड़ में गमछे से लटककर आत्महत्या कर ली।मृतक की लाश को सबसे पहले उसकी पत्नी ने ही देखा और अपने बच्चों को आवाज लगाकर बुलाया।मरने से पूर्व छोटू कैवर्त ने दो लाइन के अंतिम नोट में बताया है कि “पटवारी परची नही दिया,इसी नाम से मैंने आतम हतिया किया है,5000 हजार दिया है।रज्जु अपने अम्मा को बहत प्यार और दुलार करना । जय जय श्री राम ।”  पुलिस को मौके से एक सोसाइड नोट भी मिला जिसमे किसान ने पटवारी पर गंभीर आरोप लगाया था। हालाकि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने पटवारी को तत्काल निलंबित कर दिया था। पटवारी से तंग आकर किसान के आत्महत्या मामले में अब तख़तपुर पुलिस ने एसडीओपी श्रीमती रश्मीत कौर चावला के निर्देश पर आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के कुछ ही घंटों में आरोपी पटवारी उत्तम प्रधान को पुलिस ने रतनपुर से पकड़ लिया है। पुलिस ने पटवारी के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए प्रेरित के मामले में धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *