प्रांतीय वॉच

डूमरपड़ाव के स्कूली छात्र छात्राओं को पुलिस द्वारा दी गई ऑनलाईन ठगी व साईबर अपराध की जानकारी

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 34 किमी दूर पुलिस थाना कैंप पायलीखंड जुंगाड़ के पुलिस अधिकारियों द्वारा आज बुधवार को जन चौपाल कार्यक्रम के तहत डूमरपड़ाव के स्कूली छात्र छात्राओं को ऑनलाईन ठगी व साईबर अपराध के बारे मे जागरूक करते हुए सोशल मिडिया के माध्यम से होने वाले अपराधो के बारे मे जानकारी दिया गया। श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश अनुसार एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुखनंदन राठौर के नेतृत्व में थाना पायलीखंड जुगाड़ के एसआई टीकाराम ध्रुव एवं प्रधान आरक्षक भोजराम घृतलहरे, आरक्षक कैलाश कंवर के साथ ग्राम डूमरपड़ाव के हाई स्कूल में बेसिक विजिबल और इंपैक्टफुल पुलिसिंग के अंतर्गत मिडिल स्कूल पहुंच शिक्षकों सहित कक्षा नवमी दसवीं के छात्र- छात्राओं को मोबाइल इंटरनेट से इंस्टाग्राम एवं फेसबुक अकाउंट से अजनबियों से दोस्ती करने से होने वाले नुकसान घटित अपराधों के संबंध में जानकारी दिया गया एवं उससे बचने के सावधानी बताई गई साथ ही साइबर क्राइम अंतर्गत ऑनलाइन ठगी के अपराध के बारे में बताया गया एवं सावधानी के बारे में जानकारी दिया गया। पुलिस द्वारा 8 मार्च 2021 को महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण विषय पर निबंध प्रतियोगिता कराया गया इस प्रतियोगिता में 14 बालक छात्र एवं 11 बालिकाएं छात्रा भाग लिए हैं महिला समस्या महिला अधिकार के संबंध में जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा छात्र छात्राओं से किसी भी प्रकार के होने वाले समस्या की जानकारी लिया गया। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने मौखिक रूप से बताया कि ग्राम पायलीखंड के हाई स्कूल के छात्र छात्राएं जो पैदल चलकर डूमरपडाव स्कूल आते है लेकिन जांगड़ा एवं पायलीखंड के बीच इंद्रावण नदी पर पुल पुलिया नही होने के कारण बारिश के समय में स्कूल नहीं आ पाते और कभी कभी तेज बहाव को पार कर स्कूल आना मजबूरी बन जाता है। छात्रों की समस्याओ को पुलिस अधिकारियों ने उच्च अधिकारियो को अवगत कराने आश्वासन देते हुए बरसात के समय एक साथ ग्रुप में स्कूल आने और स्कूल से घर जाने समझाइश दिया गया। इस मौके पर व्याख्याता पोषण ठाकुर, शिक्षक विनय कुमार देवांगन, सहायक शिक्षक नरेश कुमार नागेश एवं मिडिल स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *