किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : आज बुधवार दोपहर के वक्त एन एच 130 सी पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक युवक की मौत हो गई है। जिला मुख्यालय से लगभग 11 किलो मीटर की दूरी पर मोहेरा पूल के आगे मोटरसाइकिल चालक युवक पेड़ से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। सर पर सांघातिक चोट लगने तथा अत्यधिक रक्त स्त्राव की वजह से मौके पर ही युवक की मृत्यु हो गई। युवक ने हेलमेट भी नही पहना था।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हौंडा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 डीएस 5636 में सवार उक्त युवक का नाम अनुपम श्रीवास्तव बताया जा रहा है जो कि जबलपुर एमपी का रहने वाला था। फिलवक्त युवक रायपुर में ही कही कार्यरत था तथा रायपुर से ही अमलिपदर जाने के लिए निकला था। युवक मोहेरापूल के पहले तेज रफ्तार व बाइक चलाते मोबाइल पर बात करते हुये पेड़ से जा टकराया। सूचना मिलते ही मौके पर 108 व पुलिस टीम पहुँच चुकी है। जिनके द्वारा पंचनामा कार्यवाही की जा रही है।
- ← शराबबंदी के बजाय शराब से 600 करोड़ रु अधिक कमाई की योजना बना अपनी मंशा जाहिर कर दी कांग्रेस सरकार ने : डॉ. सुदीप मानिकपुरी
- डूमरपड़ाव के स्कूली छात्र छात्राओं को पुलिस द्वारा दी गई ऑनलाईन ठगी व साईबर अपराध की जानकारी →