पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : भाजपा मंडल कसडोल के महामंत्री डॉ. सुदीप मानिकपुरी ने कहा कि इस बजट में सरकार ने एक बार फिर महिलाओं से छल किया है। शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस शराबबंदी की ओर बढ़ने के बजाय शराब के व्यापार में 600 करोड रुपए और अधिक कमाने का लक्ष्य निर्धारित कर रही हैं। पिछले वर्षों में महिलाओं के खिलाफ लगातार अनाचार, अपहरण, और हिंसा की घटनाएं बढ़ी है। परंतु सरकार ने इस पर कोई बात नहीं की है। “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” के नारे लगाने वाली सरकार के क्रियाकलाप से छत्तीसगढ़ अपराध के नए कीर्तिमान की ओर बढ़ रहा है। एक तरफ कांग्रेस सरकार पुलिस कर्मियों को पदक देने की बात कर रही है दूसरी तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ता थानों में घुसकर पुलिसकर्मियों को पीट रहे हैं । कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किए वादे के महिला स्व सहायता समूह को कर्जा माफ करने के बात करने के बजाए बजट में जो व्यवस्थाएं रखी गई है वह ऊंट के मुंह में जीरा साबित होगा।बजट में कोई ऐसा प्रावधान नही दिख रहा है जिससे प्रदेश का भला हो बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, पेंशन योजना,चिटफंड कंपनी से पैसा वापसी, शराबबंदी, महिला समूहों का कर्जा माफ,2 साल का पिछला बोनस जैसी बुनियादी जरूरतों को नजरअंदाज कर मनमानी का बजट पेश किया गया ।इस निराशाजनक बजट से छतिषगढ़ के लोगो को कोई खास फायदा नही होने वाला है।लगता है भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ का बजट अपने नेता पप्पू को पूछकर पेश किये हैं इसीलिए इतना भयानक बजट सामने देखने को छत्तीसगढ़ के लोगो को मिल रहा है।
- ← दिल्ली में राश्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हुए जिलें के 4 युवक व युवती
- सड़क दुर्घटना में बाइक चालक युवक मृत →