प्रांतीय वॉच

दिल्ली में राश्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हुए जिलें के 4 युवक व युवती

Share this

तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिश्ठ स्वयं सेविका ग्रुशारानी जंघेल, ममता निशाद, प्रमेष विजयवार व रोहित झा दिल्ली में आयोजित राश्ट्रीय अवार्ड से नवाजें गए है। ग्रुशारानी जंघेल पूर्व में प्रेरणा दूत राश्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है। 15 बार रक्तदान व दो बार एसडीपी डोनेट कर राज्य स्तर पर सम्मान पा चुकी है। महिला सुरक्षा के क्षेत्र में काम करतें हुए महिलाओं को सखी सेंटर व आश्रम तक पहुंचानें समेत अन्य सामाजिक कार्यों में जुटी रहती है। डोंगरगढ़ के कालका पारा डोंगरगढ़ निवासी संजय अंजू जंघेल की पुत्री ग्रुशारानी ने कोरोनाकाल में भी जरूरत पड़नें पर तीन बार रक्तदान किया। जिसमें एक बार रायपुर में एसडीपी डोनेट भी षामिल है। वहीं जिलें के ही ग्राम ठेकवा सोमनी निवासी ममता निशाद जो गांव के बच्चों को अपनें घर पर निःषुल्क षिक्षा देतें हुए सामाजिक कार्यों में लगी है। वहीं दिग्विजय कॉलेज के छात्र रोहित झा जो एनसीसी के कैडेट व रक्तदान के क्षेत्र में काम कर रहे है। साथ ही डोंगरगढ़ के युवा प्रमेष पिता हरगोविंद विजयवार जो 35 से अधिक बार रक्तदान करतें हुए बिहार व छत्तीसगढ़ स्तर पर सम्मानित हुए थे। इन चारों युवाओं को दिल्ली में राश्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिल्ली के लाजपत भवन में आयोजित सम्मान समारोह में देष भर के युवा आइकॉन उपस्थित थे जो अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *