तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। 38 वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के तत्वाधान में गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए सिविक एक्षन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 38 वीं वाहिनी के सेनानी श्रीपाल के निर्देषन में ग्राम पंचायत बागनदी के आश्रित ग्राम खैरबना में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपसेनानी डॉ. मनीश कुमार तिवारी द्वारा पालतू जानवरों का निःषुल्क उपचार किया और दवाईयों का भी वितरण किया। उन्होंने बताया कि गांव में पालतू जानवरों की देखभाल व नस्ल बढ़ानें के लिए क्या-क्या करना चाहिए विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उपसेनानी सूरज प्रकाष जोषी ने संबोधित करतें हुए आईटीबीपी के कार्यक्रम व उसके उद्देष्य को लेकर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी भी दी। इस दौरान सहायक सेनानी अभिशेक मधुकर, निरीक्षक उमेष कुमार, सरपंच नरसिंह यादव, ग्राम प्रमुख बंषीराम कंवर व ग्रामीण उपस्थित रहे।
- ← अनैतिक व्यापार मानव तस्करी एवं बाल संरक्षण तंत्र पर स्कूली बच्चों को दी जा रही जानकारी
- दिल्ली में राश्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हुए जिलें के 4 युवक व युवती →