प्रांतीय वॉच

अनैतिक व्यापार मानव तस्करी एवं बाल संरक्षण तंत्र पर स्कूली बच्चों को दी जा रही जानकारी

Share this
  • बाल विवाह रोकथाम,गुड टच बेड टच पर चर्चा

समैया पागे/ बीजापुर।  मानव तस्करी रोकने महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा देने के लिए जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल संरक्षण तंत्र के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिले के स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को लैंगिक हिंसा, बाल शोषण,, बाल श्रम, बाल विवाह बच्चों के अनैतिक व्यापार, महिलाओं के विरूद्ध होने वाले घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम पर स्कूली बच्चों को कानूनी जानकारी दिया जा रहा है। आज दिनॉक ०३.०३.२०२१ को कन्या हाईस्कूल बीजापुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी , कर्मचारियों द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम २०१५, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम २०१५, बालक कल्याण समिति, दत्तक ग्रहण विनियमन पर जानकारी देते हुए बताया गया कि देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे, बाल श्रमिक, बाल भिक्षावृत्ति, अपशिष्ट संग्रहण में लिप्त बच्चों को समाज के मुख्य धारा में जोडने, बाल विवाह रोकथाम के दुष्परिणाम की जानकारी, चाईल्ड हेल्प लाईन नंम्बर १०९८ एवं महिला हेल्प लाईन नंम्बर १८१ की जानकारी दिया गया। बच्चों के अनैतिक व्यापार अधिनियम, ग्राम पंचायत स्तर पर संधारित पलायन पंजी, ग्राम पंचायत स्तर पर शाला त्यागी बालक बालिकाओं को स्कूल से जोडे जाने पर एवं गोद लेने की वैधानिक प्रक्रिया, दत्तक ग्रहण नियम २०१७,बाल श्रम अधिनियम पर चर्चा कर जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी , राहुल कुमार कौशिक, प्राचार्य, राजरानी पामभोई, नवीन कुमार मिश्रा, संरक्षण अधिकारी एवं परामर्शदाता, कु० नगीना लेखाम, आउटरीच वर्कर, राजूराम कश्यप उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *