प्रांतीय वॉच

गातापार में पंचदिवसीय नवधा रामायण में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू

कमलेश रजक/ मुंडा : पलारी विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत गातापार में समस्त महिला स्वसहायता समूह के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय नवधा रामायण में 24 फरवरी दिन  बुधवार को छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।कार्यक्रम में पूजा मानस परिवार चिरको, पटेवा महासमुंद द्वारा बहोत ही सुंदर भजन एवं रामायण कथा की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान विधायक ने ” तुलसीदास जी ने रचा रामायण तो गंगा बहा दिया , भवसागर पर उतरने को एक नौका बना दिया” दोहे से उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम भगवान श्रीरामचंद्र जी द्वारा स्थापित आदर्शों को आत्मसात कर भवसागर को पार कर सकते है। भगवान राम के स्मरण मात्र से ही वैतरणी पार हो सकती है। रामायण पवित्र ग्रंथ एवं अमृत कथा है जो भगवान राम द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलने व जीवन जीने की प्रेरणा देती है। रामायण हमें सत्य मार्ग पर चलने की सीख देता है। रामायण में भगवान राम का पूरा जीवन संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणादायी है इस अवसर पर गणेश शंकर जायसवाल पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, सुकालूराम यदु  प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस छत्तीसगढ़, झड़ी राम कन्नौजे महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, महेश बारले पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष मेघनाथ यादव, संसदीय सचिव प्रतिनिधि सुनील साहू, मनोज बंजारे, श्रीमती अनिता यादव, दिलेश्वरी बंजारे श्रीमती जानकी ध्रुव सरपंच गातापार रामजी ध्रुव सरपंच प्रतिनिधि, ओकिष यादव शिवकुमार द्विवेदी शांति देवी ध्रुव उषा देवी द्विवेदी, घनाराम रजक, रामायण वर्मा, पुनाराम ध्रुव राज नारायण सेन ओमनाथ रजक राकेश ध्रुव लीला वर्मा इंदु यादव पुनेश्वरी चौबे, अक्ति बाई सेन, गौरी वर्मा दुर्गा ध्रुव, रेखा वर्मा,पंचगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *