प्रांतीय वॉच

मोबाइल टावर तो है लेकिन 3 साल से चालू नहीं

  • शिक्षक के द्वारा आदिवासी वनांचल में लगातार ऑफलाइन कक्षाएं जारी

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से 45 किलोमीटर की दूरी पर बसा सुदूर वनांचल ग्राम मौहानाला मे इन दिनों पढ़ाई तुहर द्वार योजना अंतर्गत प्राथमिक शाला के 60 बच्चों को 3 पाली मे शिक्षक विष्णु शरण साहू के द्वारा लगातार पारी-पारी से ऑफलाइन कक्षाएं लिया जा रहा है जिसका क्षेत्रों में खूब चर्चा हो रही है। ज्ञात हो कि मौहानाला भाठापानी के समीप विगत 3 वर्षों से जिओ मोबाइल टावर स्थापित किया गया है। लेकिन संबंधित विभाग के लापरवाही के कारण चालू नहीं होने से क्षेत्रवासियों को मोबाइल से बातचीत करने में भयंकर परेशानी होती है। खास करके बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई भी बाधित होने लगी थी। जिसके कारण शासन के पढ़ाई तुहार द्वार अंतर्गत ऑफलाइन से बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष जोर दिए जाने के बाद लगातार अगस्त महीना से शिक्षक के द्वारा 60 बच्चों को पारी -पारी से पढ़ाई जारी किया गया है। जिससे बच्चों में कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के समय में भी निरंतर पढ़ाई जारी होने से बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए एक अच्छा माध्यम सुदूर वनांचल के बच्चों के लिए फायदा साबित हो रहा है। ऑफलाइन पढ़ाई सुचारू रूप से लगातार जारी करने के लिए शिक्षक विष्णु शरण साहू को पूरे शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा हृदय से बधाइयां संप्रेषित किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *