क्राइम वॉच

माओवादी अभियान के दौरान गूंजेपर्ती के जंगलो se माओवादी सामग्री के साथ मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार 

समैया पागे/ बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान 21.02.2021 को थाना उसूर से जिला बल, एसटीएफ, केरिपु 229 व कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी गलगम, नब्बी, गुंजेपर्ती, की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी द्वारा गुंजेपर्ती के जंगलों से 01 व्यक्ति को माओवादी सामग्री के साथ पकड़ा गया । चेकिंग पर इसके पास रखे काले रंग के पिटठू से रेडियो, माओवादी पाम्पलेट, माओवादी साहित्य, बरामद किया गया। पुछताछ पर अपना नाम लक्ष्मैया कड़ती पिता स्व0मल्ला कड़ती उम्र 35 वर्ष निवासी गुंजेपर्ती नयापारा थाना उसूर का होना बताया। जो दिनांक 24.10.2020 का तुमिलगुड़ा और मारूडबाका के मध्य जंगलों में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। दिनांक 22.02.2021 को थाना तर्रेम एवं डीआरजी का संयुक्त बल के द्वारा एमसीपी के दौरान तर्रेम बाजार चौक से मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर 01 महिला माओवादी को गिरफ्तार किया गया। महिला माओवादी से पुछताछ पर अपना नाम पोटामी सोनी उर्फ पायकी पिता मंगलू पोटामी जाति मुरिया उम्र 30 वर्ष निवासी पेद्दागेलुर थाना तर्रेम जिला बीजापुर का होना बताई। जो थाना बासागुडा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.10.2020 को ग्राम बड़ा तर्रेम व गोलाकोण्डा के पहाड़ी के मध्य पुलिस पार्टी पर फायरिंग एवं ब्लास्ट करने की घटना में शामिल थी। गिरफ्तार माओवादियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *