प्रांतीय वॉच

टोनाटार मे क्रिकट प्रतियोगिता का हुवा समापन 

  • खपराडीह की टीम रही विजेता मुढीपार बनी उपविजेता
कमलेश रजक/ अर्जुनी : वीर शहीद धनंजय वर्मा के स्मृति में 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम टोनाटार में 12 फरवरी से रखा गया था जिस का समापन गत दिनों किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच खपराडीह और मुढीपार के मध्य खेला गया जिसमें खपराडीह के टीम ने मुढीपार को हराकर प्रथम इनाम पर कब्जा किया जिसको 10 हज़ार रुपये गरदहा बाबा के सौजन्य से एवं शील्ड पिंकू वर्मा के द्वारा दिया गया उपविजेता मुढीपार को 6 हजार रुपए जिला पंचायत सदस्य भागमती शंकर दयाल ध्रुव सदस्य चंद्र प्रकाश साहू व शील्ड कमल कांत यादव के द्वारा और तृतीय स्थान पर रही कौशलपुर की टीम को 3 हजार गुलशन भूपेश बिजौरा व शील्ड गजेंद्र कुंजाम के द्वारा दिया गया एवं प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मुढीपार के सतीश देवदास को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में बैट कमलेश रजक के द्वारा दिया गया। 10 दिन तक चली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में आसपास के गांव से लगभग 32 गांव की टीम ने हिस्सा लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शंकर दयाल ध्रुव थे। अध्यक्षता जनपद सदस्य चंद्र प्रकाश साहू ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि बुद्धेश ध्रुव पत्रकार कमलेश रजक थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शंकर दयाल ध्रुव ने कहा कि गांव में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें खोज कर तराशने की जरूरत है ऐसे आयोजन से खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए तथा खेलने से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। अध्यक्षता कर रहे जनपद सदस्य चंद्र प्रकाश साहू ने कहा कि खिलाड़ियों को हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि आगामी प्रतियोगिता की तैयारी में जुट जाना चाहिए। प्रतियोगिता से आपस में भाईचारे की भावना प्रबल होती है वहीं दूसरी ओर खेल हमारे जीवन के लिए भी अति आवश्यक है। क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र रजक नीलकमल ध्रुव अरुण ध्रुव सुरेश वेद प्रकाश विजय रजक महेंद्र रुपेश गंगाराम यादव वेद प्रकाश नीरज का सहयोग रहा l इस अवसर पर सुरेश वर्मा कुलदीप वर्मा मेघु रजक गोपी पटेल सहदेव रजक नरेश वर्मा घनश्याम दास वैष्णव टोकेश्वर ध्रुव शत्रुघन यादव राजेश घृतलहरे राजेंद्र वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *