संजय महिलांग/ नवागढ़ : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित देशी शराब दुकान नवागढ़ में देशी शराब को सरकारी रेट पर न बेच कर ओवर रेट बेचा जा रहा है। जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर झगड़े हो रहे हैं। गौरतलब है की देशी शराब दुकान में सभी शराब में प्रिंट रेट से दस से बीस रुपए अधिक दर पर बेची जा रही है, साथ ही शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। शिकायत के बावजूद आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।
देशी शराब ओवर रेट पर बिक रहा, सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर हो रहे झगड़े
