संजय महिलांग/ नवागढ़ : ग्राम पंचायत तोरा के जमीन पर बरबसपुर के कुम्हार द्वारा अतिक्रमण कर घर बनाने का काम चालू कर दिया है दिनांक 1 नवंबर 2020 को खबर प्रकाशित होने के बाद तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ को ग्राम पंचायत तोरा के निवासियों ने आवेदन देकर गोचर भूमि को मुक्त करने निवेदन किया था मगर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ हैं इससे तोरा के ग्रामीण को आम निस्तारी करने में परेशानी हो रही हैं
गोचर भूमि में बनने लगा मकान, देखें वीडियो
