महेन्द्र सिंह/ पाण्डुका/श्यामनगर/सुरसाबांधा : प्रथम नियुक्ति को समाप्त करने शासन की योजना एसोसिएशन ने जताया आक्रोश श्यामनगर सुरसाबांधाएएएछत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्माए प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधानए वाजीद खानए प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंहए देवनाथ साहूए बसंत चतुर्वेदीए प्रवीण श्रीवास्तवए विनोद गुप्ताए कोमल वैष्णवए प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्यए प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीकएसंगठन सचिव विनोद सिन्हाए संयुक्त सचिव यशवंत बघेलएप्रदेश संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू व जिला संयोजक आरिफ मेमन ने कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पुरानी पेंशन नही दिए जाने का आदेश जारी किया गया हैए इस आदेश से शासन की मंशा स्पष्ट हो गया है कि संविलियन हुए एल बी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति से मिलने वाले लाभ से वंचित करने का षणयंत्र किया जा रहा है।पिछली सरकार ने संविलियन का नियम बनायाए उसके पहले सरकार व शासन के लोग यह कहते थे कि ष्न संविलियन कभी हुआ है न कभी होगाष् पर मोर्चा के बेहतर रणनीति के चलते सरकार को संविलियन का निर्णय लेना पड़ाए और अब प्रदेश में सम्पूर्ण संविलयन के बाद शिक्षा कर्मी व्यवस्था समाप्त हुआ है।छत्तीसगढ़ टीचर्सएसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व प्रदेश संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग छ ग शासन द्वारा जनघोषणा पत्र में उल्लेखित पुरानी पेंशन देने के वादा को खारिज करते हुए एल बी संवर्ग के लिए पुरानी पेंशन लागू नही करने का आदेश जारी कर स्पस्ट कर दिया गया है कि सरकार के वादा से उन्हें कोई लेना देना नही है।वर्तमान सरकार ने तो जनघोषणा पत्र में नवीन पेंशन योजना के जगह पुरानी पेंशन व क्रमोन्नति देने का स्पष्ट उल्लेख किया है उसके बावजूद अधिकारी लाभ से वंचित करने का आदेश जारी कर शिक्षकों के आक्रोश को निरन्तर बढ़ाने का काम कर रहे है।ज्ञात हो कि विगत दिनों छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने शासन की मंशा को भांपकर विज्ञप्ति जारी करके तथा शासन व सरकार को अवगत कराते हुए मांग किया था कि एल बी संवर्ग को ईध्टी संवर्ग में शामिल करते समय प्रथम नियुक्ति से समस्त लाभ सहित ही समायोजन स्वीकार्य होगा।छत्तीसगढ़ की व्यवस्था में एकरूपता कीआवश्यकता बताते हुए सभी के लिए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग करते हुए बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में विधायिका के लिए तो पुरानी पेंशन लागू है पर कार्यपालिका के लिए नवीन पेंशन योजना लागू किया गया हैए जो भेदभावपूर्ण व्यवस्था है।वही प्रथम नियुक्ति को समाप्त करने की योजना पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के आई टी सेल गिरीश शर्माएजिला संयोजक भुवन यदुएअवनीश पात्रए घनश्याम दिवाकरएछन्नू सिन्हाए दिनेश निर्मलकर ब्लाक संयोजक हुलस साहूएपरमेश्वर निर्मलकरए संतोष साहूएगोविंद पटेलएलतीफ खानएटिकेंद्र यदुएभागचंद चतुर्वेदीए दिनेश्वर साहूएनितिन बखारियाए जितेंद सोनवानीएशोभित वर्माएडगेश्वर ध्रुवएबिरेन्द्र पवारएउमेश यदुएरामचरण दीवानएप्रह्लाद मेश्रामएलोकेश्वर सोनवानीएघनश्याम देवांगनएअनिल भोई सहित जिला इकाई गरियाबंद के शिक्षकों ने आक्रोश जताया है।
प्रथम नियुक्ति को समाप्त करने शासन की योजना से एसोसिएशन ने जताया आक्रोश
