प्रकाश नाग/ बांसकोट/केशकाल : गायत्री परिवार ट्रस्ट बांसकोट के तत्वावधान में गायत्री मंदिर के प्रांगण में ३ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन बसंत पंचमी के पावन अवसर पर किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत गुरु, गायत्री वंदना के साथ हुई। इस अवसर पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिसने गुरुदेव के साथ समय बिताने वाले अमृतलाल साहू के द्वारा गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के आगरा जनपद के आवल खेड़ा के छोटे से ग्राम में पैदा हुए हमारे गुरुदेव बसंत पर्व के दिन सन १९२६ में छोटी सी पूजा कक्ष में जब गायत्री मंत्र का जप कर रहे थे तब हिमालय वासी सर्वे सर्वानंद जी महाराज का साक्षात्कार हुआ उन्होंने पूर्व जन्मों की जानकारी देते हुए कहा विगत ३ जन्मो से हम तुम्हारे गुरु रहे है और इस जन्म में भी हम तुम्हारे गुरु है । ऐसा कहते हुए प्रकाश पुंज के रूप में दीपक में प्रकट हुए हिमालय वासी दादा गुरुदेव द्वारा हमारे परम् पूज्य गुरुदेव को निर्देश दिए।
जिस पर परम पूज्य गुरुदेव ने २४ वर्षों तक २४ लक्ष के महा पुरश्चरण का अनुष्ठान करके इस गायत्री परिवार की नींव रखी जो आज विशाल परिवार के रूप में १५ करोड़ सदस्यों से अधिक सदस्यों के साथ देश विदेश में फैला हुआ है । उन्होंने आगे कहा कि आज बसंत पंचमी है और हमारे गुरुदेव का अपने गुरु से मिलन का पर्व है । इसी कारण आज हमारे गुरुदेव का आध्यात्मिक जन्मदिवस के रूप में पूरा गायत्री परिवार वर्षों से मना रहा है । और हम सब भी यहां पर अपने गुरु का जन्मदिवस मनाने यहां एकत्रित हुए है।हम सब अपने गुरु के आदर्शो पर चले यही हमारे सच्ची गुरु भक्ति होगी। तत्पश्चात ३ कुंडीय गायत्री महायज्ञ मे गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्रो से गायत्री परिवार के परिजन एवं श्रद्धालुओं ने आहुतियां यज्ञ भगवान में समर्पित किए । विकासखंड में अलग-अलग जगहों पर भी गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की आध्यात्मिक जन्म दिवसके रूप में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाने की खबर प्राप्त हुई जिसमें से गायत्री प्रज्ञा पीठ कोर गांव गायत्री प्रज्ञा पीठ मा रंगपुरी और समस्त प्रज्ञा मंडल एवं हीरक मंडलों में भी यज्ञ कर आहुतियां दी गई।
यज्ञ के पश्चात भोजन प्रसाद की व्यवस्था सभी श्रद्धालुओं के लिए की गई थी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धन्नू राम पटेल ब्लॉक समन्वयक, अमृतलाल साहू वानप्रस्थी, राजेश साहू प्रमुख ट्रस्टी गायत्री परिवार ट्रस्ट बांसकोट, वीरेंद्र सेठिया ट्रस्टी, आसकरण साहू ट्रस्टी, किशोर सेन अध्यक्ष प्रज्ञा मंडल बांसकोट , कमलेश साहू,बलराम बड़बसिया,देवलाल, मानिक सोरी, चैतराम, मनोज साहू, गजेंद्र साहू,अमृत लाल सेठिया,श्रीमती श्यामा साहू, श्रीमती पुष्पा साहू, श्रीमती बसंती साहू, श्रीमती वेदबती सांडिल्य, श्रीमती सविता नेताम, श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्रीमती रुखमनी साहू,जागेश्वर नेताम, शुभम साहू, बृजेश सेठिया, फलेश साहू,कीर्तन नेताम का योगदान सराहनीय रहा । कार्यक्रम का संचालन धन्नू राम पटेल ने किया ।