प्रांतीय वॉच

श्रमदान एवं आर्थिक मदद कर ग्रामीणों ने बनाई सड़क आवागमन बहाल

जानिसार अख्तर/लखनपुर/सरगुजा : जिला के एक ऐसा ग्राम जहां ग्रामीणों ने श्रमदान तथा आर्थिक मदद कर खुद के लिए पहुंच मार्ग तक सड़क बनाए, लखनपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष के गृह ग्राम ग्राम पंचायत पोड़ी की आश्रित ग्राम जगरनाथपुर जो आजादी के 73 साल बाद भी पहुंचविहींन है इस ग्राम पंचायत में लगभग 54 परिवार निवासरत हैंजहां एक मिडिल स्कूल एवं 1 प्राथमिक स्कूल तथा एक आंगनबाड़ी भी  है यह ग्राम जहां एक ओर नदी तो दूसरी ओर जंगल की पगडंडी रास्तों से होकर संबंधित मुख्यालय तथा मेन रोड तक जाना होता है , संबंधित आश्रित ग्राम अपनी मुख्य ग्राम पंचायत पोड़ी में राशन एवं अन्य सामान लेने के लिए रेड नदी को पार कर जाना पड़ता है या एक ओर जंगल की पगडंडी रास्ते से गुजर कर जाना पड़ता है इस मुश्किल एवं समस्या के बारे में जगरनाथपुर कि ग्रामीण कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्या से अवगत कराएं मगर आज तक केवल आश्वासन ही बना रहा, इस ग्राम पंचायत की आश्रित ग्राम के लोगों को मुख्यालय पहुंचने के लिए 7 से 8 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ता है  जो जंगल के पगडंडी रास्ता से होकर गुजरना पड़ता था इस पर युवाओं ने जनपद अध्यक्ष के विशेष सहयोग एवं समस्त ग्रामवासी ने श्रमदान एवं आर्थिक मदद कर जंगल के पगडंडी रास्ता को 1 किलोमीटर तक मिट्टी डालकर चलने लायक बनाया है, ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ग्राम पंचायत में 2012 के बाद आज तक रोड का किसी भी प्रकार कार्य नहीं हुआ इसकी जानकारी कई बार क्षेत्रीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि को दिए जाने के बाद भी किसी प्रकार की पहल आज तक नहीं किया है
क्षेत्र की जनता से सहयोग करने की ,कि अपील
इसलिए हम समस्त ग्रामवासी क्षेत्र की जनता से अपील करते हैं की हमें आर्थिक मदद कर ग्राम पंचायत में आवागमन के लिए साधन उपलब्ध कराने हेतु मदद करें|
ग्रामीणों ने बताया कि यदि केदमा रोड से जगन्नाथपुर तक 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण यदि हो जाता तो हमें आवागमन करने में परेशानी नहीं होती l
आश्रित ग्राम के अधिकांश परिवार कृषि से हैं आश्रित
उक्त आश्रित ग्राम के ग्रामवासी खेती पर हैं आश्रित ग्रामीणों ने बताया कि इस ग्राम पंचायत के आसपास काफी घना जंगल तथा पानी का अच्छा स्रोत  होने से यहां कृषि संबंधित कार्य अधिक किए जाते हैं तथा अपने उपज की बिक्री के लिए क्षेत्रीय बाजार में जाया करते है| इस कार्य हेतु विशेष रूप से जनपद अध्यक्ष मोनिका सिंह पैकरा, वासुदेव प्रधान, सूरज सिंह, बुधराम राजवाड़े, सुरेश सिंह, हीरेश्वर सिंह, चंदन राम, समर सिंह, सुधनसिंह, एतवार साए, रामनरेश सुरेश सिंह ओम शंकर विकास राम महावीर एवं क्षेत्र के समस्त ग्रामवासी का विशेष सहयोग रहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *