प्रांतीय वॉच

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के निर्वाण दिवस पर किए गए याद, एकात्म परिसर में भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर ! भारतीय जनता पार्टी द्वारा युगपुरुष पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय के निर्वाण दिवस पर एकात्म परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके पहले सुबह तेलीबांधा चौक में व भाजपा मुख्यालय में दीनदयाल की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया। एकात्म परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूंजीवाद और साम्यवाद के मध्य समाज के सभी वर्गों के सम्पूर्ण विकास के लिए एकात्म मानववाद नाम का एक विचार उन्होंने प्रतिपादित किया जिसमे उन्होंने बताया कि देश के सभी वर्गों के सम्पूर्ण विकास होने पर ही निर्जीव जमीन का टुकड़ा एक जागृत देवता बन जाता है। पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शरीर, मन, बुद्धि, आत्मा की चिंता का विचार है एकात्म मानववाद। दीनदयाल जी के अंत्योदय का विचार है कि सबसे अंतिम व्यक्ति का विकास सबसे पहले होना चाहिए। मनुष्य के समुचित विकास की कल्पना है एकात्मक मानववाद। दीनदयाल जी का मानना था कि शारीरिक ही नहीं, बौद्धिक और मानसिक रूप से भी संतुष्ट मनुष्य राष्ट्र निर्माण की रीढ़ साबित होता है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में पंडित दीनदयाल जी के विचार के अनुरूप एक रुपए किलो में चावल की व्यवस्था हो या वंचित वर्ग के लिए स्मार्ट कार्ड से मुफ्त इलाज की व्यवस्था हो, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अंतिम व्यक्ति का छत मुहैया करवाने की योजना हो, भाजपा अपनी सारी योजनाएं दीनदयाल जी के अंत्योदय के सिद्धांत पर ही बनाकर पंक्ति के आखिरी व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य करती है। प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में दीनदयाल जी के पुष्पांजलि कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, संगठन महामंत्री पवन साय, भाजपा उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, कार्यालय सहप्रभारी छगन मूंदड़ा ,पूर्व भाजपाअध्यक्ष अशोक पांडे, रायपुर जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा,उपस्थिति थे।भाजपा रायपुर जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, ओंकार बैस, छगन मून्दड़ा,पूर्व विधायक नंदे साहू ,भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, सच्चिदानंद उपासने ,अशोक पांडेय, अंजय शुक्ला, जी सुभाष तिवारी ,प्रफुल्ल विश्वकर्मा,योगी अग्रवाल,सलीम राज, , अमरजीत छाबड़ा,अकबर अली,प्रभा दुबे,मीनल चौबे, सीमा साहू,गोपी साहू,राजेश पांडेय, बजरंग खंडेलवाल, श्यामा चक्रवर्ती,सुनील चौधरी,जशपाल सिंग ,जितेंद्र गोलछा उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *