प्रांतीय वॉच

शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं से वंचित राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र, फाकाकशी में जीवन जीने को मजबूर

जानिसार अख्तर/ लखनपुर। शासन प्रशासन के द्वारा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कोरवा जनजाति  के लिए शासन की ओर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन आज भी  कुछ करवा जनजाति के लोग शासन की महत्वकांक्षी योजना  से कोसों दूर है कुछ ऐसा ही मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लोसगी जामझोर का है जहाँ राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कोरवा जनजाति अपंग विश्णु राम कोरवा  का परिवार हैं जो शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं से वंचित है।  गौरतलब है कि पूर्व में विसुन राम का राशन कार्ड बना हुआ था परंतु नवीनीकरण के दौरान राशन  कार्ड से विसुन राम का नाम कट गया। जिसके बाद विश्णु राम के पुत्र के द्वारा मजदूरी का काम कर अपना और अपने अपंग पिता का भरण पोषण किया किया करता था विशुन राम के पुत्र के सड़क दुर्घटना होने के बाद रायपुर में उपचार जारी है  जिसके बाद विशुन राम के सामने भरण पोषण की समस्या आन खड़ी हुई है। तो वही विशन राम  कुटिया में अपना जीवन बसर कर रहा है प्रधानमंत्री आवास  के लिए सरपंच सचिव के पास कई बार गुहार लगाई गई है परंतु आज तक प्रधानमंत्री आवास नहीं बन सका हैं। सड़क दुर्घटना में अपंग होने के बाद भरण पोषण सहित कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तो वही अपंग कोरवा जनजाति के विशुन राम ने शासन प्रशासन से गुहार लगाते हुए सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास राशन कार्ड सहित प्रेस ट्राई सायकल दिलाए जाने की मांग की है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *