- संकुल प्रभारी एवं संकुल समन्वयक के पद पर व्याख्याता एल बी को प्रभार दिया जाना विसंगति पूर्ण
आफताब आलम/ बलरामपुर : रामानुजगंज जिले में भी शिक्षा विभाग में संकुल प्रभारी एवं संकुल समन्वयक के होने जा रहे नियुक्ति को लेकर विवाद गहराने लगा है छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक एम एस आजाद के नेतृत्व में फेडरेशन के सदस्यों ने संकुल प्रभारी एवं संकुल समन्वयक के पद पर व्याख्याता एलबी को प्रभार दिया जाना विसंगति पूर्ण करार देते हुए इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक ने बताया कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में दो चार स्कूलों को छोड़कर सभी स्कूलों में व्याख्याता एल बी है जो प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्यरत हैं। जिले के अधिकांश संस्था में नियमित प्राचार्य का पद वर्षो से रिक्त है तथा संस्था एक ही कैंपस में संचालित है किंतु वरिष्ठ प्रधान पाठक माध्यमिक शाला को प्राचार्य का प्रभार नहीं दिया गया है जबकि अन्य जिलों में हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों का प्रभाव वरिष्ठ प्रधान पाठक माध्यमिक शाला को दिया गया है। श्री आजाद ने कहा कि बलरामपुर जिले में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल व्याख्याता एल बी जो प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्य कर रहे हैं नियमित प्रधान पाठक एवं माध्यमिक शाला से पद वेतनमान में कई वर्षों का कनिष्ठ है ऐसी स्थिति में संकुल का प्रभार जूनियर प्रभारी प्राचार्य को देना न्याय संगत नहीं है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सदस्यों ने कलेक्टर से मुलाकात कर होने जा रहे विसंगति पूर्ण नियुक्ति का विरोध दर्ज करते हुए न्याय संगत नियुक्ति किए जाने की मांग की। इस दौरान फेडरेशन के जिला संयोजक एम एस आज़ाद विमल दुबे ,यूनुस खान,विनीत गुप्ता,ओमप्रकाश गुप्ता,नंदगोपाल तिवारी, हीरालाल पटवा सहित फेडरेशन के सदस्य उपस्थित थे।
व्याख्याता एलबी नहीं है राजपत्रित में : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन में उल्लेख किया है कि व्याख्याता एलबी अभी तक राजपत्रित श्रेणी में नहीं आते हैं शासन स्तर से राजपत्रित होने का कोई भी पत्र जारी नहीं हुआ है ऐसे में संकुल प्रभारी एवं संकुल समन्वयक की विसंगति पूर्ण होने जा रही नियुक्ति नहीं होनी चाहिए।
वरिष्ठ प्रधान पाठकों को मिले प्रभार : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कहा कि जिले में कई वरिष्ठ प्रधान पाठक हैं परंतु वरिष्ठ प्रधान पाठकों के रहते प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेवारी व्याख्याता एलबी को दी गई जो न्याययोचित नहीं था। यह सिर्फ बलरामपुर रामानुजगंज जिले में था पूरे छत्तीसगढ़ में प्रधान पाठकों को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। फेडरेशन ने वरिष्ठ प्रधान पाठकों को संकुल प्रभारी का पद दिए जाने के बात कलेक्टर से कहीं। जब तक नियमित प्राचार्य की नियुक्ति नही हो जाती प्राचार्य का प्रभार प्रधान पाठक को दिए जाने की मांग की।