बी. रामू/ किरंदुल। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी/आखिल भारतीय आदिवासी महाराभा का अनिस्थित कालीन आंदातेन धरना का दसवां दिन जारी- आज दिनांक10/02/2021 को 10 सुत्रीय मांगो को लेकर गाजे बाजे के साथ रैली कर नारे लगाते हुएं कलेक्टर अफिस जाकर तहसीलदार यशोदा केतारप् को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरिवल भारतीय आदिवासी महासभा रास्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बस्तर संयोजक कामरेड़ मनिष कुंजाम, पार्टी सचिव कामरेड़ भीमसेन मण्डावी, र्संयुक्त खदान मजदुर संघ सचिव कामरेड़ राजेश संधु किरन्दुल, अध्यक्ष के.साजी,संयुक्त खदान मजदुर संघ सचिव कामरेड़ टी.जे.शंकर राव जी बचेली,अध्यक्ष कामरेड़ बलवंत कौशल जी,संगठन सचिव नारायण मंडल जी,आदिवासी महासभा जिला अध्यक्ष कामरेड़ बोमड़ा राम कवासी,आदिवासी महासभा जिला सचिव कामरेड़ सुदरू राम कुंजाम,महिला फेडरेशन किरन्दुल के साथी,जिला परिषद के सभी साथी,चारो ब्लाको से आए महिला साथी,पार्टी के सदस्य उपस्थित हुएं ।
आंदोलन-धरना का 10 वां दिन : 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
