जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लैंगा में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना गौठान निर्माण कार्य कराया जा रहा था इसी दौरान गांव के कुछ ग्रामीणों के द्वारा उक्त भूमि में गठान निर्माण कार्य को लेकर विरोध किया जा रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार एजाज हाशमी के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना गौठान निर्माण कार्य से होने वाले लाभ के बारे में उन ग्रामीणों को जानकारी देते हुए समझाइश दी गई बाद इसके गौठान निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार एजाज हाशमी उदयपुर पुलिस बल सहित राजस्व अमला ग्राम के सरपंच सचिव व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
गोठान निर्माण कार्य का कुछ ग्रामीण कर रहे थे विरोध नायब तहसीलदार के समझाइस के बाद गौठान निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ
