- वार्ड 20 की तरह हो जायें सभी वार्डवासी जागरूक : महापौर
- नालियों की सफाई के लिये हटाया जाएगा कब्जा : आशुतोष पांडेय
- तुर्कापारा में मणिकंचन केंद्र बनने से होगी नाले की समस्या दूर व ईतवारी बाजार से मांस मटन मछली बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध के लिए मांग की : प्रभात साहू
आशीष जायसवाल/रायगढ़। महा सफाई अभियान के तहत आज सुबह कलेक्टर भीमसिंह,महापौर जानकी काट्जू,आयुक्त आशुतोष पांडेय एवं पूरा निगम अमला वार्ड नंबर 20 हटरी चौक पहुंचा, और वहां से वार्ड के महा सफाई अभियान का श्रीगणेश किया। वार्डों में निरक्षण के दरमियान कलेक्टर एवं निगम अमले ने वार्ड में साफ-सफाई अच्छा देखकर एवम वार्डवासियों में गीला एवम सूखा कचरा की जानकारी पाकर साथ ही डस्टबिन के उपयोग को जानकर खुशी जाहिर की और पार्षद प्रभात साहू को आपका वार्ड स्वछ और वार्डवासी जागरूक कहकर प्रशंसा की।वहीं इस वार्ड में खाली प्लॉट नहीं होने के कारण कचरा डंप करते हुए जगह नहीं पाई गई और यहां यूजर चार्ज भी करीब 70% वसूल लिया गया है जिसे पूरा 100% करने कलेक्टर सिंह द्वारा कही गई। वहीं दूसरी तरफ कुछ सकरी गलियां जिनके नालीयों के ऊपर लोगो के कब्जा करने के कारण नालिया साफ नहीं हो पा रही थी उन नालियों के ऊपर कब्जा हटाकर साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए, इस वार्ड से एक बड़ा नाला होकर गुजरता है जिसकी साफ सफाई के निर्देश दिए गए और स्थानीय पार्षद प्रभात साहू द्वारा अपने वार्ड के तुर्का पारा के मरीन ड्राइव के समीप एक मणिकंचन केंद्र की मांग की गई जिस पर कलेक्टर ने हामी भरते हुए मणिकांचन केंद्र खोलने की बात कही,वही एक जगह निरीक्षण के दरमियान अतिक्रमण कर अवैध निर्माण पाया गया जिस पर कलेक्टर भीमसिंह ने तत्काल कार्य रुकवा कर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।शाहिद चौक के भी कायाकल्प की बात निरिक्षण के दरमियान कही गयी। इतवारी बाजार में भी निरिक्षण कर साफ सफाई एवं कब्जा मुक्त करने के निर्देश कलेक्टर ने आयुक्त को दिए। जिस प्रकार कलेक्टर महापौर आयुक्त एवं पूरा निगम अमला शहर के हर वार्डों में जा जाकर वस्तु स्थिति का जायजा लेकर कार्य कर रहे हैं इसका एक सुखद परिणाम आने वाले भविष्य में जरूर नजर आएगा, जिला कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि वार्ड में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक है नालियों में अतिक्रमण की वजह से सफाई नहीं हो रही है इसके अलावा यहां लगातार नगर निगम के रिक्शे आ रहे हैं कुछ लोगों को छोड़कर गीला सूखा कचरा अलग-अलग भी दिया जा रहा है यूजर चार्ज भी 70% है उसे 100% करने की आवश्यकता है यहां खाली प्लाट नहीं मिले अतिक्रमण एक जगह पर किया रहा था, जिस पर कार्यवाही करते हुए तोड़ने का निर्देश दिया गया है मणिकांचन केंद्र के लिए जगह देखा गया है कुछ गलियों के कारण सफाई में परेशानी हो रही है नगर निगम को कहा गया है व्यवस्था देखने के लिए। महापौर जानकी काटजू ने कहा कि आज वार्ड क्रमांक 20 में कलेक्टर सर के साथ पूरा निगम अमला एवं वार्ड पार्षद ने निरीक्षण किया नाली की समस्या दिखी जो अतिक्रमण के कारण सफाई नहीं हो पा रही है गीला सूखा कचरा अलग-अलग देने अपील की गई ,रिक्शा आने की जानकारी वार्ड वासियों से कलेक्टर सर ने स्वयं पूछा, मणिकांचन केंद्र सामुदायिक भवन एवं आंगनबाड़ी के लिए पार्षद ने मांग भी किया है ,साथ ही यहां मुख्य नाला है जो सीवरेज प्लांट बनाया जा रहा है उसमें जोड़ने के लिए मांग किया गया है ताकि वार्ड एवं नदी दोनों साफ सुथरा रह सके।
आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि वार्ड क्रमांक 20 के निवासी एवं पार्षद प्रभात साहू काफी एक्टिव हैं डंपिंग पाईट नहीं दिखे कुछ स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या थी उसे राजस्व विभाग के साथ मिलकर समझाएंगे,संडे मार्केट में होने वाली गहमागहमी को भी रोकने का प्रयास करेंगे साथ ही यहां के अवैध कब्जे को हटाया जाएगा नालियों पर अतिक्रमण है उसे भी हटाया जाएगा यूजर चार्ज बहुत अच्छा है 71% के करीब,कचरा के सेगरिगेशन के बारे में लोग जागरूक है नाले के किनारे नदी मिलता है वहां काम करने की आवश्यकता है उसका प्रस्ताव कलेक्टर सर को भेजा जाएगा। वार्ड नँबर 20 के पार्षद प्रभात साहू ने बताया कि मेरे वार्ड में सफाई अभियान के तहत कलेक्टर सर महापौर मैडम आयुक्त सर एवं निगम अमला का भ्रमण था हमने अभियान को हटरी चौक से प्रारंभ कर पुत्री शाला जहां पर सौन्दर्यीकरण का मांग रखा जिसे कलेक्टर सर ने जीबी प्लांटेशन के अंतर्गत सौन्दर्यीकरण के लिए आश्वासन दिया है भक्ति गली में फेमस आटा चक्की वाले से कलेक्टर सर ने चक्की के सम्बंध में चर्चा की जिस पर चक्की वाले काफी प्रभावित हुए, वहां से नरसिंह मंदिर होते हुए तुर्का पारा में मरीन ड्राइव के पास मणिकंचन केंद्र के लिए मांग किया गया जिस पर कलेक्टर सर द्वारा आश्वासन दिया गया है,उसके बाद अग्रोहा भवन के पास स्पॉट में अतिक्रमण को देखकर कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने कहा गया उसी में पुराने पीपल पेड़ को काटने वाले को सख्त समझाइश दी गई फिर शहीद चौक में बाबा समोसा वाले स्थान का निरीक्षण किया जो हाई कोर्ट में केस चल रहा है शासकीय स्थल है ट्रांसपोर्टरों को भी हिदायत दी गई है कि वे गाड़ियों को वहां खड़ा ना करें इतवारी बाजार को डेवलप करने मांग की गई है साथ ही संजय काम्प्लेक्स को यहां लाने का प्लान चल रहा है,बड़े नाला के लिए देखा गया कि यदि वहां एस एल आर एम सेंटर बनता है तो कचरा वहां डंप हो जाएगा और नाले का पानी साफ होता जाएगा। सफाई अभियान निरीक्षण में स्वास्थ्य मंत्री कमल पटेल,लोक निर्माण प्रभारी विकास ठेठवार,नगर अध्यक्ष शाखा यादव,उपाध्यक्ष अमृत काट्जू,नगर निगम के ई ई नित्यानंद उपाध्याय,स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वर राव,अतिक्रमण अधिकारी भुपेश सिंह,वाहन प्रभारी सूरज देवांगन,सब इंजीनियर राजेश पंडा,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,मिशन मैनेजर केदार पटेल,अमरजीत विर्दी,रमेश ताँती,पी आई यू प्रहलाद तिवारी,विकास पटेल,सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी ,रामरतन पटेल,कविता बेहरा, सुपरवाईजर कांति शामिल रही।