पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : गरियाबंद चतुर्भुज सिरकट्टी आश्रम कुटेना (पांडुका) ब्रह्मलीन श्री श्री 108 संत श्री भुवनेश्वरी शरण व्यास जी महाराज के सूक्ष्म सानिध्य में कृपा पात्र शिष्य संत श्री गोवर्धन शरण व्यास जी महाराज के सानिध्य में जन कल्याणार्थ एवं विश्वा शांति हेतु पांच दिवसीय श्री राम चरित्र मानस महायज्ञ के तीसरा दिन के अवसर पर रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग ने श्री राम कथा यज्ञ में अतिथि के रुप में शामिल होकर आहुति दी एवं अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब बड़ा गौरवशाली है कि चल रहे श्री राम कथा व मानस महायज्ञ में शामिल होकर छत्तीसगढ़ अंचल वासियों के लिए आस्था का केंद्र है धार्मिक आयोजनों में जो भीड़ दिख रही है यह भीड़ राजनीतिक एवं सामाजिक का नहीं है यह श्री प्रभु राम जी का आशीर्वाद का भीड़ है आसपास में एवं क्षेत्र के खुशहाली सुख समृद्धि शांति एवं समरसता आता है कथा का श्रवण करने से अपने अपने विचारों में बदलाव आता है हर नागरिक व श्रद्धालु अपने मन से नकारात्मक सोच से बाहर निकलकर सकारात्मक की ओर बढ़ने लगता है संत समागम एवं समाज और प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से जनता की कामना कल्पित होगी यज्ञ में मंत्रोचार के साथ विश्व कल्याण व समरसता की प्रार्थना के साथ हमें यज्ञ में शामिल होना चाहिए जिसमें विश्व का कल्याण होता है हमारी सनातन हिंदू धर्म में सांस्कृतिक परंपरा विश्वकल्याण काम ना करने के ही जिसमें संत समाज का विशेष अनुरूप योगदान रहता है श्री साहू ने कहा कि आश्रम में भव्य निर्माणाधीन श्री राम जानकी एवं हनुमान मंदिर निर्माण में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में अपने अपने सहयोग के रूप में दान करने की अपील की जो कि यह मंदिर छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेश में पहला स्वरूप का आकार का विकसित होगा जो कि इस अंचल में खुशहाली एवं समृद्धि शक्तिशाली के रूप में साक्षात इस अंचल को आशीर्वाद के रूप में हमेशा की तरह मिलते रहेंगे आश्रम पैरी नदी के तट पर है नदी किनारे कालाअंतर में रेत का जमाव चला गया और ख़ास बात पता चला है कि राजीव लोचन का मंदिर पहले यही बनाया जा रहा था और यह उसी निर्माण के अवशेष है यह शोध का एक अच्छा विषय है मनोरम शांति स्थल है यह बहुत से साधु संत है जो साधना में लगे हैं यह स्थल पर प्रवचन कीर्तन हमेशा होता रहता है एवं वास्तविक अंधेरे घिर आया था सो हम इस अद्भुत मंदिर एवं आश्रम का दर्शन करने जरुर जाये हमें मन की शांति मिलती हैं साथ ही गुरुकुल स्कूल एवं विद्यालय चल रहा है हम सभी के लिए क्षेत्रवासियों के लिए गौरवशाली का विषय है यहां पर निर्धन व्यक्ति को निशुल्क भोजन भी कराया जाता है।
- ← नगर के शिव चौक में धान से भरा ट्रक पलटा बड़ी दुर्घटना टली
- अजीत जोगी पर बनेगी फिल्म…..फिल्म में होगी तीन हिरोईन…..निर्माता निर्देशकों के साथ अमित जोगी और रेणु जोगी ने की प्रेस काँफ्रेंस →