प्रांतीय वॉच

नगर के शिव चौक में धान से भरा ट्रक पलटा बड़ी दुर्घटना टली

Share this
यामिनी चंन्द्राकर/ छूरा : नगर पंचायत छूरा के शिव चौक  में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक 500 कट्टा धान से भरी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई यह दुर्घटना रिहायसी इलाका होने के कारण इसे देखने लोगो का हुजूम लग गया हालांकि इस व्यस्तम शिव चौक इलाके में हुई इस दुर्घटना में सिर्फ ट्रक चालक गोपाल ध्रुव पिता अगनु ध्रुव के सिर पर मामुली चोट आई है जिसे तत्काल एम्बुलेंस की मदद से छूरा स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहां ट्रक चालक के सर पर छै टांके लगाने के बाद ड्रायवर का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया उल्लेखनीय है कि इस दुर्घटना के वक्त वहा पर कोई नही था जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई क्योकि यह चौक में हमेशा भीड़ भाड़ लगी ही रहती है।थाना छूरा से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को लगभग 12 बजे ट्रक क्रमांक CG04JD7521 लोहझर धान मंडी से धान भरकर सिद्धार्थ राइसमिल सेन्हाभाठा कुरूद के लिए धान भरकर निकली थी कि छूरा के शिव चौक के पास अनियंत्रित होकर पलट गई दुर्घटना की सूचना पाते ही तत्काल पुलिस बल घटना स्थल पर पहुच कर मामले के आरोपी चालक गोपाल ध्रुव के ऊपर धारा 279 के तहत कार्यवाही करते हुए विवेचना में लिया गया।उल्लेखनीय है कि सकरी सड़क के साथ मोड़ होने के चलते अक्सर तेज रफ्तार वाहन चालक इस मोड़ पर अनियंत्रित नही कर पाते और यही दुर्घटना का कारण बनता है फिलहाल समाचार लिखे जाने तक ट्रक को घटना स्थल से उठाया नही गया था जिसकी सुरक्षा के लिए पुलिस स्टाफ घटना स्थल पर मुस्तैद थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *