प्रांतीय वॉच

कांग्रेसियों ने किसानो के समर्थन मे मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग पर किया चक्काजाम

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर में आज शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में विशाल चक्काजाम, धरना प्रदर्शन व आंदोलन का आयोजन किया गया । आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव के नेतृत्व में किसान संगठन एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग को घंटो तक बाधित करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। विशाल धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि देश के लाखों किसान कईं दिनों से केन्द्र सरकार के किसान विरोधी तीन काले कानूनों के विरोध में शांतिपूर्ण व गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे है एवं देश व्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार अहंकार और सत्ता का दुरुपयोग कर इस आंदोलन को बदनाम करने व किसानों की भावनाओं को आहत करने की जो साजिशें रच रही हैं, यह आंदोलन उसका विरोध है। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों की मांगों को पूरा नहीं कर रहा है जो कि पूर्णता गलत है हम समस्त कांग्रेसी किसानों के साथ है और आने वाले समय में भी किसानों के साथ रहेंगे जिस तरह से मोदी सरकार द्वारा अपने करीबी अदानी अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए यह कानून लाया गया है जिसका हम विरोध करते हैं, कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसान मजदूर के साथ रहा है और हमेशा रहेगी हम सभी कांग्रेसी किसानों के हक के लिए किसानों के समर्थन में चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस किसान धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जनों द्वारा कृषि बिलों को वापस लेने की मांग करते तीन काले कानून के विरोध में एवं किसानों के समर्थन में एक दिवसीय चक्का जाम का आयोजन किया। इस दौरान सभा को किसान सहयोग समिति के नेता कांग्रेस पदाधिकारी नीरज ठाकुर, खेदु नेगी, जनमेजय नेताम, टीकम कपिल ने भी संबोधित किया। इस दौरान धरना प्रदर्शन में गुलाम मेमन, रामकृष्ण ध्रुव, सरपंच हरचंद ध्रुव, अशोक दुबे, नेयाल नेताम, दुलेश्वरी नागेश, सुकलाल सिंह, रामसिंह, जिलेंद्र नेगी, सहदेव सांडे, खेलन दिवान, हेमन्त नेताम, रामस्वरूप, खेलन नागेश समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी व किसान नेता मौजूद रहे।
फोटो – किसानो के समर्थन मे किया गया चक्काजाम।
टीप – कृपया इस समाचार को आज ही लेवे। 06.02.2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *