- मुस्कान टीम व पलारी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
कमलेश रजक/ मुंडा : जिला पुलिस आई के एलेसेला के आदेशानुसारअति, पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पाल उप पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल मार्गदर्शन में नाबालिक गुम बच्चों की पतासाजी हेतु जिला में चलाये जा रहे मुस्कान अभियान के तहत मुस्कान टीम व पलारी पुलिस टीम द्वारा थाना पलारी के गुम ई-क्र. 34/20 अपराध क्र 280/20 धारा 363 भादवि की नाबालिक लड़की /पीड़िता को आरोपी पोखराज विश्वकर्मा पिता गैंदूराम ग्राम डोमा थाना आरंग जिला रायपुर के कब्जे से उनके घर से बरामद किया गया, पीड़िता और आरोपी को थाना लाया गया, पीड़िता से पुछताछ करने पर बतायी कि पोखराज विश्वकर्मा के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ ले गया था, और गलत काम करता था । प्रकरण में पीड़ता के कथनानुसार धारा 366, 376, भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई है । आरोपी पोखराज विश्वकर्मा पिता गैंदूराम विश्वकर्मा ग्राम डोमा थाना आरंग जिला रायपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बलौदाबाजार पेश कर रिमांड पर भेजा गया है । पीड़िता को उसके घर वालों सुपुर्द किया गया है परिजनों द्वारा अपनी लड़की को पाकर खुशी जाहिर करते हुए मुस्कान टीम व पलारी पुलिस का आभार व्यक्त् किया है । इसी क्रम में ग्राम कुसमी के प्रार्थी नरेन्द्र साहू ने थाना आकर अपनी लड़की कु पुजा साहू उम्र 20 साल की गुमशुदा हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर गुम ई क्र 09/21 कायम कर पता तलाश किया जा रहा था 5 फरवरी को पुजा साहू को बरामद किया गया । कुमारी पुजा साहू ने बतायी कि वह अपने प्रेमी से घर में बिना बताये उनके साथ जाकर शादी कर ली है, और उन्ही के साथ रहना चाहती है, पुजा साहू का ब्यान लेकर बालिक होने से उनके प्रेमी पति के सुपुर्द दिया गया है ।