क्राइम वॉच

लखनपुर पुलिस ने 4 टन कोयला सहित एक मोटरसाइकिल किया जप्त

जानिसार अख्तर/ लखनपुर। सरगुजा रेज पुलिस महानिरीक्षक आर पी साय पुलिस अधीक्षक टी आर कोसीमा के निर्देश पर एसडीओपी चंचल तिवारी के मार्गदर्शन में लखनपुर पुलिस ने 5 फरवरी को ग्राम परसोड़ी नदी किनारे से अवैध रूप से उत्खनन कर रखा हुआ 4 टन कोयला सहित एक मोटरसाइकिल को धारा 102 के तहत जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई है 4 टन कोयला की अनुमानित लागत राशि लगभग ₹20000 बताई जा रही है इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह, प्रधान आरक्षक इंदरजीत भगत, दसरथ राजवाड़े, रविंद्र साहू, अतुल शर्मा, अजय शर्मा, राजकुमार, समर सिंह, दिलसुख लकडा, सहित पुलिस स्टाफ सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *