रायपुर वॉच

तुहंर सरकार तुहंर द्वार : कल सेक्टर 1 शिव मन्दिर के पास समाधान शिविर का आयोजन

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा तुंहर सरकार तुंहर द्वार 6 फरवरी को 11 से 2 बजे तक शहीद हेमू कालाणी वार्ड क्रमांक 28 सेक्टर 1 शिव मन्दिर के पास एवं दोपहर ढाई से साढे पांच बजे तक शहीद चुडामणि वार्ड क्रमांक 38 के रामकुण्ड रावणपट्टी में समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *