दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : जैजैपुर क्षेत्र कें अर्तंगत आनेवाला नवीन ग्राम पंचायत आमाकोनी कें आश्रीत ग्राम छीर्रीडीह में तीन दिवसीय बाबा गुरु घासीदास जंयती सामारोह का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंद्रा राजेश लहरें पहुँच कर के बाबा जी के तैल चित्र एवं जैतखाम के पुजा अर्चना किया। और जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंद्रा राजेश लहरे जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास मनखें मनखें एक समान जात पात उच निच भेदभाव मिटाने का प्रयास किया। इस मौकें पर मुख्य रूप से हेमलाल खुटें जनपद सदस्य ,परदेशी सरपंच एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित थें।।
गुरु घासीदास जयंती समारोह में पहुंचें जिला पंचायत सदस्य इंद्रा लहरें
