प्रांतीय वॉच

डोंगरा और अहिल्दा में आयोजित अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल हुई शकुंतला साहू

कमलेश रजक/ मुंडा :  बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरा एवं अहिल्दा में आयोजित नौ दिवसीय  अखंड नवधा रामायण एवं मानसगान प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू शामिल हुई एवं भगवान श्रीरामचंद्र  की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कहा कि रामायण हमें धर्म के रास्ते पर चलने की ,सत्य के रास्ते पर चलने की सीख देता है। प्रभु श्री रामचंद्र की संपूर्ण जीवन चरित्र हमें सत्य ,प्रेम,त्याग, बलिदान और समर्पण की शिक्षा देता है,हम इसे अपने जीवन मे अपनाकर अपने जीवन को धन्य कर सकते हैं, प्रभु श्रीराम की भक्ति कर हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। रामायण हमें भातृत्व ,भाईचारा की शिक्षा देता है ।जिस प्रकार से आज कलयुग में जमीन जायदाद के मामले में मारकाट मची हुई है ,भाई भाई का गला काट रहा है ,पूरे रिश्तो का हनन हो रहा है हम रामायण से शिक्षा ग्रहण कर शांति सद्भाव के मार्ग पर चलना सीख सकते हैं। जिस प्रकार आज समाज में तनाव बढ़ता जा रहा है ,नैतिक चरित्र में गिरावट आ रहे हैं ,चारों तरफ अशांति का माहौल फैल रहा है ,भक्ति  ही वह मार्ग है जिसके द्वारा हम समाज में फैली अशांति को दूर कर सकते हैं अतः इस प्रकार के धार्मिक आयोजन सभी ग्रामों में होते रहना चाहिए। हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की  सरकार धर्म व रामायण के रास्ते पर चल रही है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार गरीबों की किसानों की सरकार है जो उनके बेहतर भविष्य एवं खुशहाल जीवन के लिए नई नई योजनाएं ला रही हैं तथा क्रियान्वित कर रही है ।यही धर्म का रास्ता है, कबीर का रास्ता है, सतनाम का रास्ता है जिससे क्षेत्र का विकास लगातार हो रहा है । ग्रामवासियों एवं सरपंच की मांग पर विधायक जी ने ग्राम पंचायत डोंगरा में मेला के घर से जागी वर्मा के घर तक सीसी रोड सह नाली निर्माण हेतु 5.20 लाख की घोषणा की जिसके लिए ग्रामवासियों ने विधायक का आभार जताया। इस अवसर पर परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य कोमल वर्मा जनपद सदस्य ,युवती वर्मा जनपद सदस्य देवीलाल बार्वे पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन ,प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी बलोदा बाजार मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन रज्जु वर्मा ग्राम पंचायत अहिल्दा सरपंच झब्बू लाल साहू , टिहलुराम साहू, अंकित कुमार साहू ,आत्माराम यदु गेंदु यादव ,पंचराम साहू, चैन सिंह वर्मा ,मुकेश साहू, नरेश साहू, गायत्री साहू, लोकनाथ यदु ,संतोष साहू देवाराम, श्रीमती बद्रिका साहु ,श्रीमती संतोषी बाई साहू एवं ग्राम पंचायत डोंगरा के सरपंच धन कुमार अवधेलिया,राजू वर्मा ,त्रिभुवन वर्मा, धनीराम अवधेलिया, तेजराम वर्मा, दुर्गा दास मानिकपुरी, महेश्वर वर्मा, रतन कुमार निर्मलकर, धर्मेंद्र वर्मा, अशोक वर्मा, सरोज वर्मा ,बालकराम वर्मा, ताराचंद वर्मा गोलू कैवर्त्य भूपेंद्र चेलक श्रद्धालु गण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *