रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा रायपुर जिले के नगर पालिक निगम बीरगांव के लिए कलेक्टर रायपुर को आदेश पर्यन्त प्रशासक, नगर पालिक निगम बीरगांव नियुक्त किया गया है। नगर निगम बीरगांव के आयुक्त श्रीकांत वर्मा ने बताया कि आदेश के परिपालन में तथा नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के तहत कलेक्टर रायपुर डाॅ. एस. भारतीदासन ने गत दिवस यहां के प्रशासक का पदभार ग्रहण कर लिया है।
कलेक्टर रायपुर ने नगर पालिक निगम, बीरगांव के प्रशासक का पदभार किया ग्रहण
