क्राइम वॉच

सट्टा लिखते युवक गिरफ्तार

  • गंडई में पुलिस के लिए चैलेंज बना सट्टा व्यवसायी
  • 970 रुपये के साथ युवक को पकड़ी पुलिस

गंडई पंडरिया : क्षेत्र में इन दिनों सट्टा का व्यापार सबाब पर है। जिसके रोकथाम का प्रयास पुलिस विभाग करने का दावा करती है, फिर भी गली कूचों तथा चौक चौराहों सहित बाजार क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में जोरों पर है। पिछले दिनों समाचार प्रकाशित होने के बाद से कुछ लोगों की धरपकड़ कर धारा 34 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई थी। हाई प्रोफाइल इस लाइन से जुड़े लोग मोबाइल के माध्यम से सट्टा लिखने से लेकर सारे कार्य निपटा लेते हैं। कुछ लोग तो घूमकर सट्टा के शौकीन लोगों से प्रत्यक्ष घर पहुंचकर नंबर लिखने की भी खबर है। अभी फिर हल ही मे खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह ने एसपी से शिकायत की थी जिस पर कार्यवाही भी हुई और कुछ दिनो तक यह सट्टे का कारोबार बंद रहा लेकिन दुर्भाग्य है की यह अवैध कारोबार गंडई मे फिर से ज़ोर पकड़ ली है नगर मे यह चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना प्रभारी के विरुद्ध भी आला अफसर द्वारा की गई कार्रवाई विभाग का पीठ थपथपा ने के लिए कॉफी है। परंतु इस से जुड़े अवैध धंधा के शातिर तथा आदतन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। गुरुवार को मेन चौक से फिर एक युवक भूपेंद्र सिंह पिता स्व. अरुण सिंह उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 मेन चौक गंडई से 970 रुपये नगद के साथ हजारों की सट्टा पट्टी जब्त की गई है। उक्त आरोपित के खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट पाये जाने से मामले को अपराध कृत्य कर विवेचना मे लिया गया। कार्रवाई की गई है इसे लेकर नगर में आमजनों में यह चर्चा है कि मुख्य आरोपित, जिसके द्वारा यह व्यवसाय फलफूल रहा है। उनके विरुद्ध कार्रवाई करने से शायद विराम लग सकेगा। गंडई पुलिस ने पट्टा पट्टी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। गंडई पुलिस को मुखबीर की सूचना से अवगत कराकर हमराह स्टाप व गवाहन के मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर सूचना तस्दीक किया, सूचना सही पाया, मौके पर सट्टा पट्टी लिख रहा एक व्यक्ति को रेड कार्यवाही करन पकड़ा, जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम भुपेन्द्र सिह पिता स्व0 अरूण सिह उम्र 35 साल साकिन वार्ड क्रमांक 15 मेन चौक गंडई का रहने वाला बताया, मौके पर पुछताछ करने पर रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखना कबुल करने पर एवं 01 नग सट्टा पट्टी, 01 नग डाट पेन एवं नगदी रकम 970रू0 पेश करने पर समक्ष गवाहन वजह सबुत जप्त किया गया, आरोपी भुपेन्द्र सिह पिता अरूण सिह उम्र 35 साल साकिन वार्ड क्रमांक 15 मेन चौक गंडई थाना गंडई का कृत्य अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार किया गया, मामला जुर्म जमानतीय होने से आरोपी द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया, अपराध कायम कर विववेचना में लिया गया।

इस विषय मे विधायक देवव्रत सिंह का कहना है की मैंने पूर्व मे एसपी से शिकायत की थी जो की इस उपरांत कार्यवाही भी हुई थी जो की दुर्भाग्य है की सट्टा का कारोबार फिर से फलने फूलने लगा है इसके बारे मे उच्च अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *