मयंक सुराना/ गंडई पंडरिया : नगर में लावारिश कुत्ते खूंखार होते जा रहे है।लावारिश कुत्ते लोगो के साथ मवेशियो को भी अपना शिकार बना रहा है।कुत्तो का झुंड रात के वक्त अंधेरी सड़को पर लोगो का पीछा कर हमला कर देते है। अगर आप बाइक चलाते जा रहे है तो कुत्ते आपको दौड़ा कर दहशत में डाल देंगे। लावारिश कुत्ते मवेशियो को नोचकर मार देता है।ऐसे में पशुपालको को भी दिक्कत आ रही है।साथ मे लोगो को भी दहशत हो रही है वही निकाय के प्रशासन द्वारा भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है।नगर में आवारा कुत्तों का आतंक वार्ड क्रमांक 06 के शासकीय प्राथमिक शाला कृतबाँस रोड के समीप रात्रि में देखा जा सकता है जो रात्रि में अवारा मवेशियो के साथ पशुपालको के कोठे(बाड़े) पर जाकर हमलाकर मवेशियो को अपना शिकार बना रहे है।कुत्ते बाड़े में बंधे पशुओ व उनके बछड़े को भी नही छोड़ रहे है।बाड़ो में घुसकर बछड़ो को नुकशान पहुँचा रहे है।अब तक कुत्तो के हमले से कई मवेशियो की मौत हो चुकी है।नगर में कुत्ता पकड़ो अभियान भी बंद है।नगर में कुत्तो कि संख्या में दिनोदिन इजाफा हो रहा है।महिला पुरुष और बच्चे भी आवारा कुत्तों की समस्या से परेशान हो रहे है। जिम्मेदार अफसर भी उक्त समस्या के निदान के लिए कोई ठोस पहल नही की है।
प्रमोद शुक्ला सी एम ओ का कहना है कि जानवरो पर कार्यवाही तो बंद है वैसे वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिए एक कर्मचारी को बोला हु,इस समस्या के लिए कुछ ना कुछ हल निकालेंगे प्रयास करेंगे।
पशु चिकित्सक डॉक्टर संदीप इंदुल्कर का कहना है कि सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुँचकर उक्त मवेशी का इलाज किया गया। इलाज के दौरान देखा गया कि मवेशी को कुत्तो ने काफी नोच डाला था।जिससे मवेशी के कान, पैर और मुँह खून से लथपथ देखी गई।