दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुटराबोड मे 15- 01-2021को छतीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। जिसमे मुख्य अतिथि श्री टेकचंद चंद्रा एवं श्री राजेश लहरे जी पहुँच कर के कुटराबोड के मैदान में पूजा अर्चना कर फीता काट कर के कबड्डी प्रतियोगिता खेल का आरम्भ किया गया ।श्री टेकचंद चंद्रा जी ने खिलाडियों सम्मान करते हुए कहा कि खिलाड़ी हमेशा अच्छे से खेले और अपने गांव का नाम रोशन करें । जिसमे मुख्य रूप से राजेश लहरे ,दिलहरण चंद्रा, सरपंच श्री चेतन सिंह बंजारे, समस्त खिलाड़ी गण एवं समस्त ग्रामवासी गण उपस्तित थे।
कुटराबोड में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभ आरंभ टेकचंद चंद्रा के हाथों किया गया
