प्रांतीय वॉच

जिले में तीन स्थानों पर कल से प्रारंभ होगा कोविड -19 टीकाकारण, स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूर्ण    

किरीट ठक्कर/ गरियाबंद। कोविड – 19 संक्रमण के लगभग एक वर्ष बाद इससे बचाव के लिए राज्य एवं जिले को कोविशील्ड नाम से कोरोना वायरस का टीका प्राप्त हो गया है। जैसा कि विदित है , जिले में इसके टीकाकरण के प्रथम चरण हेतु 3940 डोज़ प्राप्त हुआ है। शनिवार 16 जनवरी से उक्त टीकाकरण  का शुभारंभ जिले में तीन स्थानों ,जिला चिकित्सालय गरियाबंद , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम से किया जायेगा। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर द्वारा शुक्रवार इस संबंध प्रेसवार्ता लेकर उक्त जानकारी पत्रकारों को दी गई।
सबसे पहले हेल्थकेयर वर्करों का होगा टीकाकरण
प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण किया जाना है। इसके बाद 18 जनवरी 2021 से जिले के 7 और सत्रों में इस प्रकार कुल 10 सत्रों में टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित है। कोविड 19 टीकाकरण हेतु जिले में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले में कुल 6473 लाभार्थी पंजीकृत है जिनमें 60 प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण किया जावेगा। कुल 13 कोल्ड चैन प्वाइंट व 26 सत्र स्थल चिन्हांकित किये गये हैं। प्रति सत्र स्थल में 05 सदस्यीय टीम व रिजर्व टीम बनाया गया है। जिसमें लगभग 230 प्रशिक्षित स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी प्रकार के सामान्य दुष्प्रभाव से बचाव हेतु सभी टीकाकरण सत्रों में एनाफाईलेक्टिक किट उपलब्ध कराई गई है तथा एईएफआई के लिए 22 संस्था जिसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय, 05 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टीकाकरण सत्रों से लिंक किये गये हैं। जहां प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध है।
कोरोना से जिले में अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत 
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नवरत्न ने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 76 हजार 169 कोविड-19 सैम्पल लिए गए हैं जिनमें 4321 कोविड संकमित मरीजे पाये गए है, कुल 4105 रिकव्हर हुए है, वर्तमान में कुल 88 एक्टीव मरीज है। जिले में कोविड 19 से अब तक कुल 52 लोगों की मृत्यु हुई है। वैक्सीन लगने के उपरांत भी कोविड प्रोटोकाॅल दो गज दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनना का पालन करना अनिवार्य है। इस अवसर डीपीएम डाॅ. रीना लक्ष्मी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व डाॅक्टर्स मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *