जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केनापारा में ग्रामीणों के बताए अनुसार ग्रामवासी वजीर खान एवं गौरी शंकर रजक जब अपने खेत की ओर जा रहे थे उसी समय देख उन्होंने देखा कि आसमान में उड़ रही कबूतर प्रजाति की चिड़िया ( जिस को स्थानीय भाषा में पडकी बोलते हैं)अचानक खेत में गिरा, उनके वहां जाने तक चिड़िया का मौत हो चुका था तथा जिसका तत्काल मीडिया एवं ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि को दिए , इसके बाद कुछ ही समय के पश्चात वह वह चिड़िया का वहां केवल पंख ही बचा हुआ था जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है| वहीं कुछ लोग इसे सामान्य बता रहे हैं| क्योंकि वहां एक चिड़िया के बाद दूसरा चिड़िया का स्थिति इस तरह का नहीं देखा गया है लेकिन वर्तमान में चल रही बर्ड फ्लू के चलते लोग काफी सतर्क हैं |
केनापारा में कबूतर प्रजाति की पक्षी की मौत से लोग जता रहे हैं बर्ड फ्लू की आशंका, लोगों में दहशत
