Thursday, March 23, 2023
Latest:
प्रांतीय वॉच

खुशियों के बाजार में अपनी पसंद की चीजों को पाने के लिए उमड़ा जन सैलाब

महेन्द्र सिंह/ नवापारा ( राजिम)/ पांडुका/ श्याम नगर : छत्तीसगढ़ एवं सहित अन्य प्रदेशों के सक्रिय रुप से समाज सेवा का अभिनव पहल थीम सेवा एवं उनके सहयोगी रविंद्र सेना द्वारा लगातार की जा रही है इसी परिपेक्ष में मकर संक्रांति दिनांक 14  01 2021 को रायपुर के अग्रसेन भवन में मकर संक्रांति के अवसर पर टीम सेवा व उसकी सहयोगी टीम रविन्द्र सेना द्वारा  “खुशियों का बाजार , सेवा का त्यौहार” मेले का आयोजन किया जिसमे दिन भर लोगों का तांता लगा रहा। हजारों की तादाद में लोग इस मेले में शामिल हुए और अपने जरूरत के सामान को नाम मात्र के दामों (नॉमिनल) में खरीदा। मेले का आयोजन गरीब और जरूरतमंद परिवारों को ध्यान में रखकर किया गया था जो अपने जरूरत का सामान खरीदने में सक्षम नहीं है।गौरतलब है कि टीम सेवा व उसकी सहयोगी टीम रविन्द्र सेना द्वारा पिछले दिनों एक मुहिम चलाई जिसमें उन्होनें शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के सक्षम एवं संपन्न परिवारों से जो चीजें उनके लिए अनुपयोगी या पुरानी हो जैसे खिलौने, कपडे, पुस्तक, कॉपी, पेन, बोर्ड, साईकिल, चप्पल, बेडशीट, चादर, रजाई, फर्नीचर, गरम कपडे और भी बहुत कुछ जो बच्चो और उनके घर में काम आ सके का उदारता पूर्वक दान करने की अपील की थी । इस मुहिम के माध्यम से एकत्रित वस्तुओं को जरूरतमंदों को मेले में उपलब्ध कराया गया। इस मेले के माध्यम से कई जरूरतमंदों को अपनी पसंद का सामान मिला जिससे उनके चेहरे खुशियों से खिल उठे। उन्होंने मेले के आयोजक टीम सेवा और सहयोगी रविन्द्र सेना को इस आयोजन के लिए सराहा व धन्यवाद  किया और साथ ही अनुरोध किया कि आगे भी ऐसे आयोजन होते रहे।मेले के आयोजन में टीम सेवा की ओर से अनुपमा अग्रवाल और पिंकी अग्रवाल की मुख्य भूमिका रही। सहयोगी टीम रविंद्र सेना से समाजसेवी श्री रविंद्र सिंह तथा सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *