प्रांतीय वॉच

पहली बार लौह नगरी किरंदुल स्थित एनएमडीसी के द्वारा देश के “चौथे स्तंभ” नगर के स्थानीय पत्रकारो का सम्मान किया

Share this

(किरंदुल ब्यूरो ) रामू राव | लौह नगरी किरंदुल स्थित एन.एम.डी.सी लिमिटेड कंपनी के द्वारा नगर के स्थानीय पत्रकारो के लिए पहली बार कंपनी के ई.डी आर गोविंद राजन की नेतृत्व में पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी पत्रकार बंधुओं को आमंत्रण कर सभी को सम्मान किया गया और पत्रकारों की भूमिका के संबंध में पत्रकारों के कार्यशैली की सराहना करते हुए कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों ने पत्रकारों को संबोधित किया.इस मौके पर अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन ने पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक हर्ष का मौका है कि हम आज एक संयुक्त रूप से आपस में रूबरू हो सके आप लोगों के द्वारा वर्तमान मे नगर विकास को लेकर जनता की आवाज को अपनी कलम के माध्यम से आप लोग अपने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का काम बखूबी से कर रहे है हम यही आशा करते हैं कि आप लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ हो आपके माध्यम से जन-जन तक गलत के विरुद्ध सच्चाई की खबर पहुँचे और हम ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित कर आप लोगों से रूबरू होते रहेंगे.इस दौरान उप महाप्रबंधक (कार्मिक) एस चटर्जी, महाप्रबंधक (उत्पादन) विनय कुमार, उप महाप्रबंधक जी गणपत, संयुक्त महाप्रबंधक सिविल लखबीर सिंह, उप महाप्रबंधक सीएसआर धर्मेंद्र आचार्य, राजभाषा से संजय पाटिल अरुमोय विश्वास, अयोध्या प्रसाद और एनएमडीसी के सभी एच.ओ.डी मौजूद थे, पत्रकार बंधुओं में राजेंद्र सक्सेना, रामकृष्ण बैरागी, संजीव दास, शेख आजाद एस एच अज़हर, रवि दुर्गा, शेखर दत्ता, के रघु राव राम बाबू, के रवि कुमार, अब्दुल हामीद सिद्दीकी, अनिल सिंह भदौरिया, निशु त्रिवेदी आदि पत्रकार बंधु मौजूद थे.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *