पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर के पैरी मिनी स्टेडियम क्रिकेट मैदान में मैनपुर सुपर किंग्स द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबले के साथ समापन किया गया। इस दौरान समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम, शिक्षक रसीद खान, उपेन्द्र साहू द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार राशि व शील्ड प्रदान किया गया। आज रविवार को फाइनल मैच इलेवन स्टार मैनपुर और वन विभाग मैनपुर की टीम के बीच खेला गया जिसमें विजेता रही मैनपुर इलेवन स्टार की टीम को अतिथियों द्वारा 11000 रूपये व शील्ड तथा उपविजेता वन विभाग मैनपुर को 5000 रूपयें व शील्ड प्रदान किया गया। मुकाबले मे मैन ऑफ द मैच छोटू, मैन ऑफ द सीरिज सुरज राव, बेस्ट बालर अमीन रजा व अन्य खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किया गया जहां इस दौरान प्रमुख रूप से अलतमश खान, आजम खान, प्रितीरंजन, बाबू खान, टीकम कश्यप, तनिश दास, कुनाल ठाकुर, सुशांत से_ी, टिकेन्द्र नागेश, नानू मेमन, मयंक साहू, राजेेन्द्र दास, कुलदीप निषाद, तेजराम कश्यप, रसीद खान, फैजान रजा, मानव भोसले, टिकेन्द्र निर्मलकर, सौरभ सोनवानी, ओसीस साहू, महेश साहू, तेजकुमार पटेल, आकाश, यशवंत, देव वासनिक, अमन पटेल सहित क्रिकेट प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।
फोटो:- भाठीगढ़ क्रिकेट प्रतियोगिता में मैनपुर इलेवन स्टार ने मारी बाजी।