प्रांतीय वॉच

मुख्य मार्ग के किनारे मृत पड़ा मिला चीतल, अवैध शिकार की संभावना

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 10 किलोमीटर दूर बेहराडीह बाजाघाटी मंदिर के पास मुख्य मार्ग के किनारे जंगल क्षेत्र में आज रविवार दोपहर 3 बजे के आसपास एक चीतल मृत अवस्था में वन विभाग की टीम को पड़ा हुआ मिला जिसकी अवैध शिकार की संभावना जतायी जा रही है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बेहराडीह बाजाधाटी मंदिर के समीप मुख्य मार्ग के किनारे कक्ष क्रमांक 1076 में ग्रामीणों एवं टै्रकरो द्वारा सूचना मिला कि एक नर चीतल जंगल क्षेत्र से दौड़ते हुए निकला है जो बाजाघाटी मंदिर के पास मृत अवस्था में पड़ा हुआ है लगता है कि यह चीतल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीर कमान से शिकार किया गया है जहां उसके शरीर पर घाव के निशान से पता चल रहा है। मृत चीतल के मृत अवस्था में होने की जानकारी लगते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल साहू, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी के.सी. भोई एवं वन अमला तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और मृत नर चीतल के शव को सुरक्षित झरियाबाहरा बीट मे रखा गया है। मृत चीतल के शव का डॉक्टरो की टीम द्वारा सोमवार को पोस्ट मार्डम किया जायेगा और विधिवत दाह संस्कार किया जायेगा।
लंबे समय बाद मृत पड़ा मिला चीतल विभाग को नही है कोई खबर
आज बेहराडीह के समीप कक्ष क्रमांक 1076 में एक नर चीतल के मृत अवस्था में पड़े हुए मिलने के कारण एक बार फिर वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया जा रहा है। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ ड्युटी पर तैनात होने की हामी भरने वाली वन विभाग के नाक के नीचे एक बार फिर एक नर चीतल मृत पड़ा मिला और विभाग को इसकी कोई खबर नही है कि यह कहां से आया और कब से मृत पड़ा हुआ है जबकि केयर टै्रकर लगाने की बात विभाग द्वारा कही जा रही है। खास बात यह है कि इस मृत चीतल के शरीर के कई हिस्से में चोट के निशान है जो साफ साफ चीतल के अवैध शिकार की संभावना जतायी जा रही है।
क्या कहते है अधिकारी:-
इस संबंध में जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल साहू ने बताया कि ग्रामीणों व केयर ट्रैकरो द्वारा सूचना मिला कि बेहराडीह कक्ष क्रमांक 1076 में एक नर चीतल मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है जिसके शरीर पर चोट के निशान है, शव का सोमवार को विशेषज्ञो डॉक्टरो की मौजूदगी मे पोस्टमार्डम कर विधिवत दाह संस्कार किया जायेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *