(बीजापुर ब्यूरो) समैया पागे | जिले में माओवादी विरोधी अभियान के तहत पार्टी थाना बासागुड़ा से जिला बल, एसटीएफ, केरिपु एवं कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान पुसबाका के जंगलों से पुलिस पार्टी को देखकर लुकते छिपते एवं भागते 03 माओवादियों को पकड़ा गया । पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से 05 किग्रा का प्रेशर कुकर बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, बैटरी, बिजली का तार, बैनर एवं नक्सली साहित्य बरामद किया गया। पकड़े गये माओवादियों से पुछताछ पर अपना नाम मिडियम सन्ना पिता माडका उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया साकिन कांजेड थाना बासागुड़ा जन मिलिशिया सदस्य माडवी राजू पिता माड़वी नंदा उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया साकिन नरसापुर थाना बासागुड़ा जन मिलिशिया सदस्य कोवासी राजे पिता गंगा उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया साकिन कांजेड थाना बासागुड़ा केएएमएस अध्यक्ष बताये lपकड़े गये माओवादियों का कृत्य भादवि,विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् दण्डनीय होने से थाना बासागुड़ा में विधिवत कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
- ← माओवादी विरोधी अभियान के दौरान आईईडी सहित 03 माओवादी गिरफ्तार
- मुख्य मार्ग के किनारे मृत पड़ा मिला चीतल, अवैध शिकार की संभावना →