जानिसार अख्तर/ लखनपुर : स्वास्थ्य अमला के द्वारा 15 दिसंबर व 16 दिसंबर को 53 लोगों का आर्थिक ईसीआर मेथड तराजू नॉट मैटर से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय में बीकापुर भेजा गया था 18 दिसंबर की रात जांच उपरांत लखनपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कुल 17 संक्रमित मरीज पाए गए स्वास्थ्य से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर नगर में 5 संक्रमित जोधपुर 1 गुमगरा कला 1 बेलदगी 2 कोसगा 2 जंमगवा 3 जामा 1 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए सभी को प्रेस कर हो वाइज वेट करते हुए दवाई वितरण कर उपचार शुरू किया गया है।। तो वहीं स्वास्थ्य के द्वारा 19 दिसंबर दिन शनिवार को 26 लोगों का आरटी पीसीआर 28 लोगों का एंटीजन मेथड से सैंपल लिया गया एंटीजन मेथड में जाच उपरांत कुन्नी पुलिस चौकी में पदस्त एक आरक्षक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। स्वास्थ हमले कद्वारा होम असोलेट कर दवा का वितरण करते हो 4:00 शुरू किया गया है एक आपको बता दे कि अब लखनपुर स्वास्थ्य अमला द्वारा 14500 लोगो का कोरोना जांच किया जाच उपरांत 404 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले उपचार के बाद 352 लोग ठीक हो गए हैं तो वही 9 लोगो कि कोरोना से मृतयु हो गई है।
लखनपुर में 1 दिन में सर्वाधिक कोरोना के 18 नए मामले आये सामने लखनपुर में कोरोना का कहर जारी
