प्रांतीय वॉच

सड़क बाधा करने वाले होर्डिंग्स और सामानों को हटवाया गया, सड़क पर सामान फैलाकर व्यापार करने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही

Share this

तापस सन्याल/ भिलाईनगर।  नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के आकाशगंगा मार्केट में सड़क पर सामान बढ़ाकर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ आज कार्यवाही की गई। जोन 01 के आयुक्त सुनील अग्रहरि की टीम ने कार्यवाही में दुकान के सड़क के सामने कई फीट तक सामान व स्टैण्डी होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई की! इस प्रकार के कृतियों की वजह से आवागमन में परेशानी होने के साथ ही पार्किंग की समस्या बढ़ गई थी, जिसके चलते कार्यवाही करते हुए होर्डिंग्स और सड़क पर सायं कालीन खाद्य सामग्री बेचने वालों के अनियंत्रित सामग्रियों को हटवाया गया। आकाशगंगा मार्केट के पृथ्वी ईलेक्ट्रानिक्स द्वारा सड़क पर 10-15 फीसदी हिस्सा बाहर रखकर व्यापार करने को लेकर शिकायत भी प्राप्त हुई थी! शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने निगम की टीम पहुंची तो पृथ्वी इलेक्ट्रॉनिक द्वारा 1 दिन की मोहलत मांगते हुए स्वयं कब्जा हटा लेने की बात कही है। अधिक सामग्री होने के कारण 1 दिन की मोहलत प्रदाय की गई है! आकाशगंगा में हुई कार्यवाही में करीब 15 दुकानों के सामने से अनियंत्रित सामग्रियों को हटाकर सड़क सुगम किया गया। जोन 01 के सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे ने बताया कि आकाशगंगा में बहुत से व्यापारियों द्वारा दुकान के सामने बोर्ड एवं स्टेण्डी होर्डिंग्स लगाने तथा फास्ट फूड विक्रेताओं द्वारा सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से टेबल कुर्सिंया लगाकर सड़क बाधा करने की शिकायतें प्राप्त होने पर कार्यवाही की गई। दुकान के आगे काफी दूर तक सड़क पर सामान फैलाकर व्यवसाय करने से वाहनों के आवागमन परेशानी होने के साथ ही शाम के समय आकाशगंगा मार्केट में पार्किंग की समस्या बढ़ जाती है। इस कारण आए दिन बाजार के मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम होने लगती है। निगम द्वारा यातायात विभाग के साथ समन्वय कर समय-समय पर इस प्रकार की कार्रवाई की जाती रही है!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *