- रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु समुचित व्यवस्था करने दिये निर्देश
समैया पागे/बीजापुर-: मंगलवार 08 दिसम्बर 2020 को प्रदेश के मुख्य सचिव जैन ने आज राज्य के कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये बैठक लेकर कानून व्यवस्था, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत् सेवाओं की सुलभता इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होने रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती के साथ कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए। वहीं ओव्हरलोड वाहनों पर रोक लगाने हेतु कड़ी कार्यवाही किये जाने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित मात्रा में गौण खनिज का परिवहन करने पर अन्य वाहनों को काम मिलने के साथ ही नये वाहनों से टेक्स एवं रोजगार की सुलभता होती है। इसके साथ ही सड़कों का सही रख-रखाव होती है। इसे ध्यान रखते हुए ओव्हरलोड वाहनों पर कड़ाई के साथ जुर्माना वसूली करने सहित सख्त कार्रवाई किया जाये। मुख्य सचिव जैन ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग सहित राज्य मार्गों में दुर्घटना जन्य स्थलों को चिन्हीत कर सावधानी सम्बन्धी सूचना पटल लगाये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सड़कों पर वाहनों की नियमित रूप से जांच किये जाने कहा। उन्होने सड़क दुर्घटना तथा प्राकृतिक मृत्यु वाले प्रकरणों पर सम्बन्धित के वारिशों को विभिन्न बीमा योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु व्यापक पहल करने के निर्देश दिये। इस दिशा में मृत्यु पंजीयन के साथ ही सम्बन्धित के बीमा कव्हरेज सम्बन्धी पूरी जानकारी लेकर दावा प्रकरण तैयार कर लाभान्वित किये जाने कहा। जैन ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु समुचित व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी हेतु 70 प्रतिशत छोटे एवं लघु-सीमांत कृषकों सहित 30 प्रतिशत बड़े किसानों के अनुपात में टोकन उपलब्ध कराया जाये। छोटे एवं लघु-सीमांत कृषकों के धान खरीदी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये। उन्होने धान खरीदी केन्द्रों पर पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। वहीं अवैध धान की आवक रोकने के लिए सीमावर्ती राज्यों से लगे चेक पोस्ट पर सघन जांच करने सहित सतत् निगरानी किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने गिरदावरी फसल प्रविष्ट के रकबे में सुधार कार्य को अतिशीघ्र सुनिश्चित किये जाने कहा। बैठक के दौरान कोविड-19, राजस्व अभिलेखों को दुरूस्त करने, नगरीय निकायों में साफ-सफाई व्यवस्था, जैव अपशिष्ट प्रबन्धन ईत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिले में एनआईसी कक्ष में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, सीईओ जिला पंचायत पोषणलाल चन्द्राकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।