समैया पागे/ बीजापुर : पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप ने फिता काटकर व रोजनामचा लेखन के साथ किया थाना का शुभारंभ,अब सीधे जिले में अनुसूचित जाति जनजाति मामलों में प्राथमिकी/शिकायत दर्ज कराई जा सकती है,शासन द्वारा जिला बीजापुर में स्वीकृत अनुसूचित जाति जनजाति थाना का शुभारंभ आज पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप द्वारा फिता काटकर किया गया।रोजनामंचा में स्वंय के हस्त लेखन से थाना कार्य की शुरूवात की गई। इस प्रकार मंगलवार दिनांक 08.12.2020 से थाना अजाक अपने अस्तित्व में आ गया।उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ को अजाक थाना का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनके अधिनस्थ उनि-01, सउनि-01, प्रआर-02 आरक्षक-02 एवं सहायक आरक्षक-01 पदस्थ है,अब जिले में किसी भी प्रकार के अनुसूचित जाति जनजाति के मामलों में सीधे अजाक थाना बीजापुर में प्राथमिकी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है ।
- ← गांजा–शराब की अवैध बिक्री रोक नहीं पा रही पुलिस और आबकारी विभाग, खुलेआम हो रही बिक्री
- मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये ली कलेक्टर-एसपी की बैठक →