(बीजापुर ब्यूरो ) समैया पागे l -: कोंडागांव के लंजोडा गांव में रिश्तेदार के शादी में शामिल होकर वापस गांव लौट रहे ग्रामीण क्षेत्र दहीकोंगा गांव में हुई सड़क दुर्घटना में जिले के बोरजे गांव के निवासी रिटायर शिक्षक प्रधानाध्यापक पेंटा कावरे उनकी धर्मपत्नी प्रभा कावरे पुत्र राहुल कावरे भाई अविनाश कावरे सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत। शोकाकुल परिवार के बच्चे दीप किशोर कावरे,अरूण कावरे,विपिन कावरे पिता मां भाईयों के अर्थियां निवास घर बोरजे कल शाम 06 बजे को पहुंचे तो देखकर लिपट लिपटकर विलाप करने लगे। 03 तारीख गुरुवार 2020 को तकरीबन 11 बजे एक साथ चार चिंताएं पैतृक गांव बोरजे में पंचतत्व में विलीन हो गए। शोकाकुल परिवार तथा रिश्तेदार वह गांव वासियों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई। हर एक आंख हुआ नम। अंतिम दर्शन के लिए स्वर्गीय पेंटा कवरे के निवास पहुंचे लोग ने श्रद्धासुमन अर्पित कर अंतिम दर्शन कर लेने बाद चार अर्थियां एक साथ घर सेे उठाई गई तो पूरा गांव रो पड़ा। वहीं जब श्यमशान घाट में स्वर्गीय पेंटा कावरे के बडे पुत्र नम आंखों से मां बाप भाईयों के चिंताओं को मुखाग्नि देने के पश्चात चार चिंताओं की लपटें उठीं तो हर किसी की सिसकारियां निकल रही थी। गमगीन माहौल में एक साथ चार चिंताएं पंचतत्व में विलीन हो गए। अंत्येष्टि कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय विधायक विक्रम शाह मंडावी |
- ← सेलोरिया कार सवार पिता मां पुत्र सहित एक ही परिवार के चार लोगा की हुई भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत |
- कलेक्टर ने ली निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सड़क निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश | →