प्रांतीय वॉच

बेटे की शादी की कार्ड बांटने निकले पिता की सड़क हादसे में मौत

Share this
  • बेटे की शादी अगले सप्ताह होने वाली थी, शव के सामने ही बिखरा शादी कार्ड देख लोगों की आंखें हुई नम

सूरजपुर : बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे बाप की स़ड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। घटना सूरजपुर के विश्रामपुर थाना इलाके की कुरूवा मोड़ की है। घटना के बाद शादी घर में कोहराम मचा है। मृतक का नाम बीरबल राजवाड़े हैं। रामनगर के रहने वाले 42 साल के बीरबल के बेटे की शादी अगले महीने होनी थी। शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी। शादी के कार्ड बांटे जा रहे थे। आज दोपहर बीरबल कार्ड बांटने के लिए अपनी बाइक से केशव नगर से कुरवा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने बीरबल को टक्कर मार दी। मौके पर ही बीरबल की मौत हो गयी। घटना बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव के सामने ही शादी के सारे कार्ड बिखरे पड़े थे। घटना के बाद शादी का माहौल गमगीन हो गया। कार्यक्रम रोक दिया गया। इधर पोस्टमार्टम के बाद परिवार को शव सौंप दिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *