तिलकराम मंडावी/बेलगांव : अंचल के गांवो में हर साल की तरह इस साल भी शारदीय नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते गांवों में मूर्ति स्थापित पंडालों को छोटा भी बनाया गया है और मां दुर्गा के प्रतिमा को भी जिला प्रशासन के गाइडलाइन के तहत 5 से 6 फीट का दुर्गा समिति द्वारा बनाई गई है। पंडालों में साज-सज्जा, लाइट, डेकोरेशन भी कम देखने को मिल रहा है। दुर्गा पंडालों पर कोरोना वायरस के चलते शासन प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है एवं आरती, सेवा भजन के समय में भी लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन समिति द्वारा कराया जा रहा है। दुर्गा उत्सव समिति के तत्वधान में नवरात्रि के समय गांव गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर जस झांकी, सेवा गीत, रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया जाता रहा है। मगर इस बार किसी प्रकार का कार्यक्रम कोरोना महामारी के चलते आयोजन नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र के सबसे बड़े ग्राम बेलगांव में 2 जगहों पर ही मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित किया गया है। इसी प्रकार जटकन्हार, धुसेरा, कटली, माड़ीतराई, पलांदुर, कुसमी, डोड़की, ठाकुरटोला, रीवागहन, कोलेन्द्रा, डारागांव, लमानिन सहित अन्य गांव में गिनती के ही समितियों द्वारा माता की प्रतिमा का पंडाल लगाया गया है।
कोरोना के चलतें उत्साह फीका, पंडालों में हो रही माता की आराधना
