प्रांतीय वॉच

रानीपरतेवा में चोरी का प्रयास , दो पर कार्यवाही, दो अन्य पर संदेह

किरीट ठक्कर / गरियाबंद : जिले के छुरा थाना अंतर्गत ग्राम रानी परतेवा में 3 अक्टूबर की रात्रि प्रजापिता ब्रह्नमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओम शांति सेंटर में कुछ लोगो ने चोरी की नीयत से घुसने का प्रयास किया। इस सेंटर में ब्रम्हकुमारी सुमन बहन अन्य चार ब्रम्हकुमारी बहनों के साथ रात्रि विश्राम कर रही थी। जहाँ दरवाजे खिड़कियों पर टॉर्च की रोशनी और हलचल की वजह से उनकी नींद खुल गई , शोर मचाने तथा आस पास के परिचितों को मोबाइल पर सूचित किये जाने के बाद पड़ोसी नरेंद्र बया जी वहाँ आये। इस दौरान चोर भागने लगे किन्तु एक व्यक्ति जगतपाल निषाद पकड़ लिया गया। रात्रि में ही छुरा थाना को मोबाइल से सूचित किया गया था। दूसरे दिन 4 अकटुबर छुरा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। छुरा पुलिस की टीम 5 अकटुबर को गांव में पहुँचने पर जगतपाल से कोटवार यशवंत कुमार सागर , ग्राम पटेल साधुराम निषाद तथा अन्य ग्रामवासियों के समक्ष पूछताछ की गई , जिसमें जगतपाल ने गांव के ही अपने अन्य साथियों खिलेश्वर सोनी पिता टीकम सोनी , पुनराद निषाद , पंकज निर्मलकर का नाम बताया जो रात्रि घटना में उसके साथ थे। इनमें से दो जगतपाल तथा खिलेश्वर सोनी पर थाना छुरा द्ववारा अपराध पंजीबद्ध करते हुए धारा 457 , 34 आईपीसी के तहत कार्यवाही की गई है। किन्तु अन्य दो पर नही की गई। इस मामले में ब्रम्हकुमारी बहन सुमन तथा अन्य बहनों ने एसपी भोजराम पटेल से अन्य दो संदेहियों पर कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि प्रारम्भिक जांच के आधार पर दो लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जांच जारी है यदि दो अन्य संदेहियों का घटना में संलिप्त होना प्रूफ होता है तो उनपर भी कार्यवाही की जाएगी।
Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *