प्रांतीय वॉच

सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ पोस्टकार्ड अभियान

  • सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश के आह्वान पर नगरनार निजिकरण के विरोध में सुकमा जिले में दूसरे चरण चलाया जा रहा है,पोस्टकार्ड अभियान
  • 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा पोस्टकार्ड अभियान
  • प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली भेजेगें पोस्टकार्ड
(वॉच ब्यूरो) बालकृष्ण मिश्रा /सुकमा : जिलापँचायत अध्यक्ष कवासी हरीश लखमा के आह्वान पर नगरनार के निजीकरण के विरोध में चल रहे धरनाप्रदर्शन के पश्चात सुकमा जिले में आज पोस्टकार्ड अभियान  का हुआ आगाज ।  सुकमा तथा बस्तर क्षेत्र के सभी जगह में डोर टू डोर जाकर भराया जा रहा है पोस्टकार्ड।  बस्तर संभाग के सबसे बड़े स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पोस्टकार्ड के माध्यम से पत्र लिखकर डी मर्जर वापस लेने की मांग की है। पत्र लिखकर  जता रहे हैं अपना विरोध।
केंद्र सरकार इस फैसले को वापस लें – राजू साहू
नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला गलत है। क्योंकि बस्तर का सबसे बड़ा प्लांट नगरनार से बस्तर के युवाओ को काफी उम्मीदें थी। यहां के युवाओ को नोकरी मिलेगी लेकिन केंद्र सरकार ने गलत फैसला लेकर यहां के युवाओ के सपनो को तोड़ने का काम किया है। जिसके कारण लगातार विरोध दर्ज किया जा रहा है। हमारे द्वारा भी विरोध दर्ज किया गया।  इस दौरान हरीश  समर्थक ,सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू,भूतपूर्व पार्षद रम्मू राठी,वरिष्ठ कांग्रेसी मनोज चौरसिया, एल्डरमैन नागराज कर्मा,एल्डरमैन मो. हुसैन, एल्डरमैन दिनेश दास, सेवादल अध्यक्ष मुकेश कश्यप, नीलम कश्यप, रिंकु दास, मनोज गुप्ता, लवी सुना, तरुण बारठ,आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *